होम /न्यूज /बिहार /Darbhanga News: माहौल बिगाड़ने को लेकर लगाया हिंदू राष्ट्र का झंडा, प्रशासन करेगा कार्रवाई 

Darbhanga News: माहौल बिगाड़ने को लेकर लगाया हिंदू राष्ट्र का झंडा, प्रशासन करेगा कार्रवाई 

X
झण्डा 

झण्डा 

जिलाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है एसएसपी को कार्रवाई हेतु निर्देश किया गया.भारत लोकतांत्रिक देश है यह संविध ...अधिक पढ़ें

अभिनव कुमार
दरभंगा. त्योहारों के बीच माहौल खराब करने की योजना कुछ शरारती तत्वों द्वारा की गई, पर जिला प्रशासन की मुस्तैदी से इसे नाकाम कर दिया गया. दरअसल,नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष को लेकर जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर भगवा और केसरिया झंडे लगाकर खुशी जाहिर कर रहे थे, लेकिन इसी बीच शहर के बीचों बीच हिंदू राष्ट्र लिखें झंडे की वजह से शहर में माहौल गर्म हो गया. जिसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और जिला पुलिस कप्तान ने त्वरित उस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित थाने को तत्काल उस जगह से उससे झंडे को हटाने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने एसएसपी को कार्रवाई का दिया निर्देश
वहीं जिलाधिकारी डॉ.राजीव रोशन ने इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया कि इस तरह के कार्य करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई करें. दरअसल मामला लहरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज का है. जहां झंडा के वायरल होने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद नजरे आलम ने दरभंगा जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री के नाम एक आवेदन देने की बात कही.

आगे बताया कि दरभंगा शहर में अमन और शांति भंग करने के नियत से यह लगाया गया है. जिससे लोगों में भय पैदा हो सकता है. वहीं विश्व हिंदू परिषद दरभंगा के राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा कि इस पर कुछ लोग अपनी राजनीति चमका रहे हैं, जो कि इस तरह से नहीं करना चाहिए.

शरारती तत्वों को किया जा रहा है चिन्हित
जिलाधिकारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है एसएसपी को कार्रवाई हेतु निर्देश किया गया. भारत लोकतांत्रिक देश है यह संविधान की परंपरा से चलता है. जो लोग इस प्रकार की गतिविधि को अंजाम देते हैं, उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जा रही है. अभी तक झंडा को हटा दिया गया है. चिन्हित कर लोगों को कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है.

Tags: Bihar News, Darbhanga news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें