रिपोर्ट-अभिनव कुमार
दरभंगा. सूबे के मुखिया के द्वारा हाल में ही दरभंगा तारामंडल का उद्घाटन किया गया है. यह तारामंडल अपने आप में अजूबा तो है ही लोगों के बीच आकर्षक का केंद्र भी बना हुआ है. लेकिन शायद ही इसकी खासियत के बारे में पूरी जानकारी किन्ही के पास होगी. क्योंकि अत्याधुनिक तकनीकों से बना यह तारामंडल अपने आप में एक बेहद ही खूबसूरत और अपग्रेड तारामंडल है.
इस तारामंडल की दीवारों में उपयोग की गई ईंट चंडीगढ़ से मंगवाई गई हैं जो कि पूरी तरह मेटल की हैं. इसका डिजाइन करने वाले आर्टिटेक न्यूयॉर्क से थे इसी वजह से न्यूयॉर्क मॉडल का तारामंडल भी से कहा जाता है.
भारत का सातवां 3D तारामंडल
यह जानकारी भी सबसे पहले न्यूज़ 18 डिजिटल ने ही अपने दर्शकों तक पहुंचाई. जिसके बाद लोगों को पता चला कि यह न्यूयॉर्क मॉडल का तारामंडल है. आज फिर एक एक्सक्लूसिव जानकारी दर्शकों को हम देने जा रहे हैं जो शायद इस तारामंडल को बनाने वाली टीम मेंबर को ही पता होगा.
इन्हीं सब सवालों के जवाब देते हुए तारामंडल के सदस्य सतीश जोशी बताते हैं कि इस तारामंडल को हम लोगों ने बनाया है. इसकी जो खासियत है वह भारत का सातवां 3D तारामंडल है. यहां पर आपको जो देखने को मिलेगा, वह भविष्य में जो अंतरिक्ष में होगा उसे आप वर्तमान में देख सकते हैं.
दो शो चलाए जाएंगे
इसमें दो तरह के शो चलाए जाएंगे एक रियल टाइम शो और दूसरा नॉन रियल टाइम शो. रियल टाइम शो में आप देख सकते हैं कि दरभंगा से दिन में या फिर रात में तारा कैसा दिखता है. इसका सिस्टम इतना पावरफुल है यह अदरलैंड का डिजिटल 7even सिस्टम है.
इस सिस्टम के माध्यम से आप रियल टाइम में अंतरिक्ष से दरभंगा देख सकते हैं. यह साइंस के स्टूडेंट के लिए भी काफी बेहतर होगा. वही शोध करने वाले छात्रों के लिए भी है काफी लाभकारी होगा. इस तारामंडल में लोगों को बैठने के लिए 150 सीटें बनाई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga news