होम /न्यूज /बिहार /Job Alert: कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर पद पर चाहिए नौकरी तो दरभंगा पहुंंचे, इतने पदों पर होगी बहाली

Job Alert: कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर पद पर चाहिए नौकरी तो दरभंगा पहुंंचे, इतने पदों पर होगी बहाली

Job Alert In Bihar: अभ्यर्थियों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए होना है. इसमें ग्रेजुएशन उत्तीर्ण अभ्यर्थी की ब ...अधिक पढ़ें

    अभिनव कुमार
    दरभंगा. बैंक में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवकों के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग 2 फरवरी 2023 (गुरुवार) को संयुक्त श्रम भवन कैम्पस रामनगर लहेरियासराय, दरभंगा परिसर में कैंप का आयोजन करेगा. फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड द्वारा सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने कहा कि उक्त नियोजन में कुल 30 रिक्तियां है.

    लिखित और इंटरव्यू के बाद मिलेगी नौकरी
    लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से केवल पुरुष अभ्यर्थियों को रोजगार दिया जाएगा.उन्होंने कहा कि नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन कस्टमर रिलेशनशिप ऑफिसर पद के लिए 1,80,000 सालाना, टीए, ईएसआईसी, पीएफ, इंसेंटिव एवं भत्ता दिया जाएगा. इसमें ग्रेजुएशन उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी. इसके लिए अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष है. बाइक के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है.

    बिहार और झारखंड में मिलेगा रोजगार
    नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थी को बिहार एवं झारखंड में नियुक्ति किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उक्त नियोजन मेला के माध्यम से अधिक से अधिक अभ्यर्थी रोजगार के लिए लाभान्वित होंगे. इस मेला में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों को अपने साथ अपना-अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ अपना बायोडाटा लाना अनिवार्य होगा.

    उन्होंने बताया कि उक्त जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं.

    अभ्यर्थी अपने साथ लाए हैं यह कागजात

    उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं.

    Tags: Bihar News, Darbhanga news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें