होम /न्यूज /बिहार /Job News: दरभंगा के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल युवाओं के लिए अवसर, यहां लगेगा जॉब कैंप

Job News: दरभंगा के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल युवाओं के लिए अवसर, यहां लगेगा जॉब कैंप

X
जॉब

जॉब कैंप 

Darbhanga News: नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि 25 और 27 मार्च को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है. ट्रेनी, फिटर व इलेक्ट् ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अभिनव कुमार

दरभंगा. जिले के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल छात्रों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. जिले में दो दिन नियोजन कैंप लगेगा. श्रम संसाधन विभाग के द्वारा अब प्रखंड स्तर पर नियोजन कैंप लगाए जा रहे हैं, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. 25 मार्च और 27 मार्च को अभ्यर्थी पहुंच कर नौकरी का इंटरव्यू दे सकते हैं.

जिला श्रम संसाधन विभाग के नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न KYP केन्द्रों पर अलग-अलग तिथियों में जॉब कैंप का आयोजन किया गया है. कहा कि 25 मार्च को तारडीह प्रखण्ड के SDC में तथा 27 मार्च 2023 को जाले SDC में आमधनी प्राइवेट लिमिटेड (Aamdhane Pvt.Ltd) द्वारा सुबह 10:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है. उक्त जॉब कैम्प में Aamdhane Pvt.Ltd द्वारा ट्रेनी, फिटर एवं इलेक्ट्रीशियन के कुल 840 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा.

19 से 34 साल के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग
अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 19 से 34 वर्ष निर्धारित की गई है. इसमें 10वीं, 12वीं, आईटीआई एवं डिप्लोमा (फिटर/इलेक्ट्रीशियन एंड इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जा सकेगी. नियोजकों द्वारा अभ्यर्थियों का चयन के बाद प्रतिमाह 10,800 से 14,000 रुपये सहित अन्य भत्ते दिए जाएंगे. नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नोएडा, अहमदाबाद, अहमदनगर (महाराष्ट्र) में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.

साथ में लाएं ये पेपर
इस जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है. इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal(www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं. कहा कि अभ्यर्थी को अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र, 5 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र लाने होंगे.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Job news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें