दरभंगा. अदालत के हस्तक्षेप के बाद आखिरकार दरभंगा (Darbhanga) के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के डाटा सेंटर का ताला खोल दिया गया है. डाटा सेंटर का ताला खुलते ही फाइनल ईयर के छात्रों के रिजल्ट (Final Year Result) प्रकाशित होने का रास्ता साफ हो गया है. छात्र पिछले काफी दिन से अपने रिजल्ट को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. मिली जानकारी के अनुसार ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (Lalit Narayan Mithila University) और डाटा सेंटर (Data Center) के बीच अनुबंध समाप्त होने के बाद नई कंपनी से करार करने के बाद पूर्व की कंपनी ने नई कंपनी को छात्रों का डाटा देने से इनकार कर दिया था. साथ ही विश्विद्यालय के फैसले को चुनौती देने के लिए अदालत पहुंच गई थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के रिजल्ट प्रकाशन (Result Publish) में अपनी असमर्थता जताई थी. इसको लेकर छात्र आये दिन विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे.
थोड़े विलंब से ही सही लेकिन, अदालत के फैसले के बाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर मुश्ताक अहमद ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि कोर्ट के हस्तक्षेप से डाटा सेंटर खुल गया है. जल्द ही लगभग अस्सी हजार छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि डाटा सेंटर के पास तकरीबन बीस लाख छात्रों का डाटा पहले से है जिसे अब विश्वविद्यालय अपने कब्जे में लेगा ताकि किसी भी छात्र को कोई परेशानी नहीं हो.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुराने डाटा सेंटर से LNMU का अब अनुबंध नहीं है. बल्कि अब नए कंपनी से अनुबंध किया गया है. साथ ही प्राथमिकता के आधार पर कई छात्रों के रिजल्ट को तुरंत प्रकाशित करने को कहा गया है जिनका बिहार से बाहर किसी अन्य यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए चयन हुआ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Education news, Results