ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने एमबीए सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है.
रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने एमबीए सेकंड सेमेस्टर (2022-24) की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित एमबीए सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा का फॉर्म 5 दिसंबर से 7 दिसंबर तक भरा जाएगा. इस दौरान सभी छात्र छात्राएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के भर सकेंगे. जबकि19 से 30 दिसंबर तक परीक्षा अयोजित होगी.
परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि एमबीए सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म 5 से 7 दिसंबर तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क, तो अतिरिक्त शुल्क के साथ 8 दिसंबर से 9 दिसंबर तक भरे जाएंगे. साथ बताया कि एमबीए सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने सभी पूरी तैयारियां कर ली हैं. इसके साथ परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण कर लिया गया है.
ऐसा रहेगा परीक्षा के शेड्यूल
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी एमबीए सेकंड सेमेस्टर परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक, 19 दिसंबर को एमबी 201 और 21 दिसंबर को एमबी 202 की परीक्षा ली जाएगी. जबकि 23 दिसंबर को एमबी 203,तो 26 दिसंबर को एमबी 204 और 28 दिसंबर को एमबी 205 होगी. वहीं, एमबीए सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा के अंतिम और 30 दिसंबर को एमबी 206 का पेपर होगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र के मुताबिक, इस दौरान छात्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga news
महंगा स्मार्ट TV क्यों खरीदना? जब 4 हजार की इस डिवाइस से डब्बा टीवी बन जाएगा स्मार्ट, बस आवाज देकर हो जाएगा काम
WhatsApp स्टेटस लगाने में आएगा अब और मजा! एक-दो नहीं आ गए हैं पूरे 5 नए फीचर्स, अब Voice मैसेज भी होंगे शेयर
एक्ट्रेस पर लगे प्रॉस्टिट्यूशन के आरोप, 2 महीने तक रही थीं रेस्क्यू होम में, 8 माह में ही टूट गई शादी