होम /न्यूज /बिहार /LNMU Alert : बीबीए थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी, जानिए अंतिम तिथि और शेड्यूल 

LNMU Alert : बीबीए थर्ड सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी, जानिए अंतिम तिथि और शेड्यूल 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीबीए थर्ड सेमेस्टर सत्र 2020-23 के छात्र-छात्राएं 7 फरवरी से 10 फरवरी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट -अभिनव कुमार

दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा संचालित बीबीए (ऑनर्स) थर्ड सेमेस्टर सत्र 2020-23 के परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को विश्ववद्यालय के द्वारा जारी कर दी है. इसके छात्र-छात्राएं 7 फरवरी से 10 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वही बीबीए सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो जाएगी और यह 17 मार्च तक चलेगी. इसको लेकर के विश्वविद्यालय के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है.

बिना विलंब शुल्क के 7 फरवरी से 10 फरवरी तक भरें फॉर्म

वहीं  विशेष जानकारी देते हुए  परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने बताया कि बीबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बिना विलंब शुल्क के 7 फरवरी से 10 फरवरी तक निर्धारित की गयी है. वहीं  विलंब शुल्क के साथ छात्र 11 फरवरी से 13 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं. वहीं इसकी परीक्षा 2 मार्च से शुरू हो जाएगी. जो कि 17 मार्च तक आयोजित रहेगी. इसके लिए परीक्षा केंद्र का भी निर्धारण कर लिया गया है. बीबीए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा B.Ed रेगुलर मोतीमहल में ली जाएगी.

परीक्षा का यह है शेड्यूल

परीक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार बताते चलें कि 2 मार्च को मार्केटिंग मैनेजमेंट की परीक्षा ली जाएगी. तो वही 4 मार्च को कॉस्ट अकाउंटिंग की परीक्षा ली जाएगी. उसके बाद 13 मार्च को लीगल एस्पेक्ट्स ऑफ बिजनेस की परीक्षा ली जाएगी. 15 मार्च को टैक्स अकाउंटिंग की परीक्षा होगी. वही 17 मार्च को ई -बिजनेस की परीक्षा आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा प्रत्येक दिन 1:00 से 4:00 तक ली जाएगी. इसको लेकर के विश्वविद्यालय के द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है. वहीं जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा संचालित किया जाएगा. परीक्षा की तैयारी को लेकर वह संबंधित पक्षों को इसकी सूचना निर्गत कर दी गई है .

Tags: Bihar News, Darbhanga news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें