रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. जिला विकास की ओर बढ़ रहा है. एक के बाद एक बेहतरीन सौगात के रूप में जिले को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा में अब न्यूयॉर्क मॉडल के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे. बशर्ते इसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन लेना होगा. तो देर किस बात की जल्द ही इस न्यूयॉर्क मॉडल के ऑडिटोरियम का आनंद लें.
न्यूयॉर्क के आर्किटेक ने बनाया, यह है खासियत
इस ऑडिटोरियम की खासियत इसे और बेहतरीन बना देता है. इस पर विशेष जानकारी देते हुए यहां के सिविल इंजीनियर अब्दुल बारी ने बताया कि यह जो ऑडिटोरियम बना हुआ है यह एक न्यूयॉर्क के आर्किटेक्चर द्वारा बनाया गया है. इसमें जो भी इंटीरियर डिजाइन किया हुआ है.
यह सब न्यूयॉर्क के आर्किटेक द्वारा ही किया गया है. इसकी विशेषता यह है कि आप कहीं दूसरे जगह ऑडिटोरियम देखे होंगे, तो ऐसा देखने के लिए आपको नहीं मिला होगा. पीछे फ्लैट बना हुआ है. इससे देखने वाले लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी.
300 सीटिंग कैपेसिटी है
यह ऑडिटोरियम खास है. क्योंकि आगे कोई भी इंसान बैठा हो तो पीछे बैठे इंसान को दिक्कत नहीं होगी. लेकिन इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि पीछे बैठे लोगों को सामने देखने में कोई दिक्कत नहीं होगी. इस ऑडिटोरियम में 300 सीटिंग कैपेसिटी है. इसमें कलाकारों को परफॉर्मंस करने के लिए एक बेहतरीन स्टेज बना हुआ है. वहीं इसके ठीक पीछे ड्रेसिंग रूम भी है 12 / 9 मीटर का प्रोजेक्टर पर्दा भी लगा हुआ है. इसमें लाइट को रेगुलेटर द्वारा कंट्रोल किया जाता है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news