अभिनव कुमार/दरभंगा. अब जमीन विवाद का मामला कैसा है, किससे है और किस प्रखंड के पंचायत के थाना का है इसकी जानकारी बस एक क्लिक पर मिलेगी. इसको लेकर बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबाहनी के साथ भू-सामाधान पोर्टल पर इंट्री भूमि विवाद के त्वरित निराकरण को लेकर हुई ऑनलाइन बैठक हुई. इसके बाद दरभंगा राजीव रौशन जिलाधिकारी ने बताया कि भू-सामधान पोर्टल पर 20 हजार 132 मामलों की पूर्ण इंट्री एवं 1,664 मामलों की आंशिक इंट्री की गई है. सभी प्रकार के विवाद को अलग-अलग वर्गीकृत किया गया है.
बस एक क्लिक पर दिखेगा किस प्रकार का है विवाद
प्रत्येक जिला के प्रत्येक अंचल के प्रत्येक पंचायतवार, थानावार मामलों की एंट्री की गई है. पोर्टल पर क्लिक करने से किस प्रकार के विवाद के मामलें है, यह देखा जा सकता है. यथा – भू-मापी से संबंधित, राजस्व न्यायालय से संबंधित, सड़क- नाली या सरकारी भूमि अतिक्रमण से संबंधित मामलें है, इन सभी को पावर प्वाईंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत रूप से दिखलाया गया.
जानिए किस माह में किस मामले का होगा निष्पादन
इसके उपरान्त सभी जिलों के लिए माहवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए बताया गया कि अगले महीने यानि जून माह में भू-मापी से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन किया जाना है. जूलाई माह में सरकारी भूमि के अतिक्रमण के सभी मामलों का, अगस्त माह में अतिसंवेदनशील मामलों का एवं सितम्बर माह में राजस्व न्यायालय तथा लोक शिकायत के सभी भू-विवाद के मामलों का निष्पादन किया जाना है. इसके लिए अपर मुख्य सचिव गृह विभाग चैतन्य प्रसाद ने सभी मामलों पर अभी से कार्रवाई प्रारंभ कर देने का निर्देश दिया.
.
Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news