जिलाधिकारी
रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. हीट वेव की संभावना को देखते हुए दरभंगा जिला अधिकारी राजीव रौशन के द्वारा अग्नि शमन को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आंगनवाड़ी सेविका को भी निर्देश दिया गया है की केंद्र पर पंखा चलता मिलना चाहिए, नहीं तो सेवा मुक्त हो जाएंगी. बता दें कीवर्तमान वर्ष में देश के कई हिस्सों में लू चलने की संभावना है.
सामान्यत 45 डिग्री से ऊपर तापमान होने पर हीट वेव की संभावना बढ़ जाती है. 47 डिग्री से अधिक तापमान भीषण हीट वेव का सूचक होता है.वही सामान्य तापमान से 5 डिग्री ऊपर होने पर हीट वेव माना जाता है.
कहां पर कितना अग्निशमन वाहन तैनात
जिला अग्निशमन पदाधिकारी ने बताया कि बेनीपुर में दो, बिरौल में 03, दरभंगा सदर में 05, शकतपुर तारडीह में एक, जाले में एक, केवटी में एक, बहेड़ा थाना में एक, सिमरी थाना में एक, लहेरियासराय थाना में एक, घनश्यामपुर थाना में एक अग्निशमन वाहन तैनात है. जिलाधिकारी ने सभी वाहन में इंधन एवं पानी भरकर रखने के निर्देश दिए. जिला अग्निशमन के कंट्रोल रूम का नंबर-06272-222707 है. वही BSNL एवं jio से 101 नंबर पर डायल किया जा सकता है.
हीट वेव से पीड़ित व्यक्ति का प्राथमिक उपचार का मिलेगा प्रशिक्षण
जिलाधिकारी ने कुशेश्वरस्थान पूर्वी में एक, मनिगाछी में एक, कुशेश्वरस्थान पश्चिमी में एक एवं मखाना अनुसंधान केंद्र में एक अग्निशमन वाहन, 01 अप्रैल से तैनात रखने के निर्देश दिए. सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ सब सेंटर को सक्रिय रखने तथा चलंत चिकित्सा दल को 01 अप्रैल से तैयार रखने का निर्देश दिया गया. हीट वेव से पीड़ित व्यक्ति का प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए, इसका प्रशिक्षण सभी चिकित्सकों को दिलवाने का निर्देश दिया गया.
आंगनबाड़ी केंद्र पर पंखा चलना जरूरी
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि आंगनबाड़ी केंद्र पर पंखा चलते नहीं पाया जाएगा तो वहां के सेविका को चयन मुक्त कर दिया जाएगा. इसे सुनिश्चित महिला पर्यवेक्षिका को यह सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी दी गई है की, लापरवाही पाए जाने पर महिला पर्यवेक्षिका एवं संबंधित सीडीपीओ भी जिम्मेवार माने जाएंगे, तथा कार्रवाई के भागी होंगी.
मनरेगा के तहत पूर्वाह्न 6:00 बजे से 11:00 बजे एवं अपराह्न 3:30 बजे से 6:30 बजे तक ही कार्य कराया जाएगा. उनके कार्यस्थल पर पेयजल की व्यवस्था और अस्थाई शेड की व्यवस्था की जाए. कार्यरत श्रमिक अपने सर पर गमछा या कोई वस्त्र रखकर काम ही करें.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news
4 दिन के अंदर 2 बैठकें...सरकार ने पहलवानों को कुछ यूं मनाया, इन वादों पर बन गई बात!
WTC Final: रोहित शर्मा ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी, नंबर-1 गेंदबाज पिला रहा पानी, फिर न रह जाएं हाथ खाली!
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने बनाया गजब रिकॉर्ड, बिना 1 भी गेंद खेले रचा इतिहास, महेंद्र सिंह धोनी भी छूट गए पीछे