टिकट चेकिंग करते अधिकारी
रिपोर्ट : अभिनव कुमार
दरभंगा. बिना टिकट रेल यात्रा करने वाले यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए पूर्व मध्य रेलवे ने टिकट चेकिंग का मेगा अभियान चलाया. इस दौरान कई विशेष टीमें बनाई गईं, जिन्होंने पांच मंडलों में चलती ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों व प्लेटफार्मों पर बिना टिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला. अभियान के दौरान 24 घंटों में अफसरों ने 80 लाख रुपये से भी ज्यादा जुर्माना वसूला गया.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बिरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट, उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. बताया कि बिना टिकट यात्रियों की वजह से उन्हें भी दिक्कत होती जो टिकट लेकर सफर करते हैं. साथ ही, रेलवे को राजस्व का नुकसान तो होता ही है. इसी देखते हुए इस बार टिकट चेकिंग का मेगा अभियान चलाया गया.
57 स्टेशनों और 378 ट्रेनों में गए अधिकारी
पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशनों एवं ट्रेनों में 24 घंटे का विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस मेगा टिकट चेकिंग अभियान में 57 स्टेशनों और 378 ट्रेनों को कवर किया गया. इस दौरान कुल 14 हजार 145 यात्री बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार के पकड़े गए, जिनसे जुर्माने के रूप में 80 लाख रुपये से ज्यादा की वसूली की गई.
करीब 1000 कर्मचारी रहे तैनात
मुख्य जनसंकर्प अधिकारी ने बताया कि आगे इस अभियान में लगभग 900 टीटीई , 60 आरपीएफ कर्मी एवं 21 वाणिज्यिक अधिकारियों की तैनाती की गई थी. मुख्यालय से भी 9 अधिकारी एवं 18 वाणिज्य निरीक्षक तैनात किए गए थे. उन्होंने बताया कि पूर्व मध्य रेलवे के पांचों मंडलों में बिना टिकट एवं बिना उचित प्राधिकार के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की धरपकड़ के लिए निरंतर टिकट जांच की जा रही है तथा भविष्य में भी इस तरह के मेगा ड्राइव का आयोजन होता रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga new, Railway News
भारत का सबसे रोमांचक रेलवे सफर, समंदर के बीच से निकलती है ट्रेन, 147 पिलर पर टिका 2.2 किमी. लंबा पुल
पति की मौत को नहीं हुआ एक साल, धनुष से दूसरी शादी करने पर इस एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब
बागेश्वर धाम सरकार: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में राजस्थान में जंगी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे समर्थक