अभिनव कुमार
दरभंगा. प्रभु श्रीराम सबके आदर्श और अराध्य हैं. इस बार 30 मार्च को रामनवमी है. रामनवमी को लेकर के जगह-जगह अभी से ही तैयारियां की जा रही है. सनातन सभ्यता और संस्कृति को मानने वाले इस पर्व को बहुत ही धूमधाम से मनाते हैं. मनाने का कई कारण भी हैं, जो इस पर्व को और महत्वपूर्ण बना देता है.आइए जानते हैं रामनवमी का महत्व और इसको मनाने का कारण…
नवरात्रा के महानवमी को भगवान राम का प्रादुर्भाव हुआ था
इस पर विस्तृत जानकारी कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के पीजी ज्योतिष विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ कुणाल कुमार झा ने दी. उन्होंने बताया कि 30 मार्च को महानवमी व्रत है. रामनवमी इस दिन लोग इसलिए मनाते हैं, क्योंकि नवरात्रा के महानवमी को भगवान राम का प्रादुर्भाव हुआ था. इसीलिए त्रेता युग से राम नवमी व्रत का विशेष महत्व है. उसी समय से यह व्रत प्रख्यात है.
उस दिन भगवान पुरुषोत्तम राम का अवतार होने के कारण भी इस पर्व का विशेष महत्व है.क्योंकि भगवान विष्णु के अंश रूप थे प्रभु श्रीराम. इस रूप में होने के कारण व रात में मध्य भाग में नवमी तिथि व पुख नक्षत्र होने के कारण इस बार रामनवमी व्रत का विशेष महत्व है.
हनुमत ध्वजा दान करने का होता है विशेष महत्व
डॉ. कुणाल कुमार झा बताते हैं कि उस दिन हनुमत ध्वजा दान करने से विशेष लाभ मिलेगा. वहीं इन दिन हनुमान जी को ध्वजा प्रदान भी किया जाता है. उससे प्रभु श्रीराम प्रसन्न होते हैं. हनुमत आराधना की भी विधान इस रोज है.
.
Tags: Bihar News, Darbhanga news, Dharma Aastha, Hanuman Jayanti, Lord Ram, Ram Navami
अनोखी शादी: साइकिल पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन को लेने, साथ में थे 80 बाराती
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है