होम /न्यूज /बिहार /Bihar University: दरभंगा के इस यूनिवर्सिटी में बिना नामांकन होगी परीक्षा, छात्र भी हैरान, जानें पूरा मामला 

Bihar University: दरभंगा के इस यूनिवर्सिटी में बिना नामांकन होगी परीक्षा, छात्र भी हैरान, जानें पूरा मामला 

Darbhanga News: साहित्य के छात्र दीपक कुमार मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की सुनने वाला कोई नहीं है. यहां प ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिनव कुमार

दरभंगा. बिहार के विश्वविद्यालय में एक से एक कारनामे होते हैं. अब नया कारनामा यह की बिना नामांकन लिए ही परीक्षा तिथि घोषित कर दी गई है. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा विभाग के द्वारा पंजीयन और परीक्षा फॉर्म की तिथि प्रकाशित कर दी गई है. विश्वविद्यालय के इस कारनामे से छात्र और विभागाध्यक्ष आश्चर्य में है. क्योंकि संबंधित वर्ग में छात्रों का अभी तक नामांकन भी नहीं हो सका है. ऐसे में बिना नामांकन के परीक्षा फॉर्म कैसे भर सकते हैं छात्र.

रिजल्ट अभी तक नहीं हुआ घोषित
शास्त्री कर चुके छात्र कमलेश कुमार मिश्र बताते हैं कि संस्कृत कॉलेज से शास्त्री कर चुके हैं, लेकिन रिजल्ट अभी तक नहीं आया है, तो इस कारण से नामांकन का तो कोई सवाल ही नहीं होता. लेकिन सत्र 2021 का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय के द्वारा निकाल दिया गया है. अब आप ही बताइएं कि किसी भी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी जिसका ना तो रिजल्ट आया हो और ना ही उसका नामांकन हुआ हो तो वह परीक्षा फॉर्म कैसे भरेगा. वह भी उसी सत्र में जिसमें उसका नामांकन भी नहीं हुआ है.

छात्रों की सुनने वाला कोई नहीं
साहित्य के छात्र दीपक कुमार मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्रों की सुनने वाला कोई नहीं है. यहां पर कई दिनों से विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ना तो कोई सही जवाब दे पा रहे हैं और ना ही नामांकन किया जा रहा है. गौरतलब है कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में 2021 में कई परीक्षाओं का संचालन 2022 में हुआ. परीक्षा फल का प्रकाशन 2023 के जनवरी महीने में ही हुआ है. वह भी आनन-फानन में प्रकाशित किया गया. जिसका अभी तक अंक प्रमाण पत्र भी नहीं बना और ना ही संबंधित विभागों को अभी तक रिजल्ट के साथ अंक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है.

छात्रों के लिए परेशानी का बना सबब
छात्र दीपक ने आगे बताया कि ऐसी स्थिति में परीक्षा विभाग में आनन-फानन में ही अगले सत्र के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर देना छात्रों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. परीक्षा विभाग के द्वारा आचार्य फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2021-2023 सेमेस्टर सत्र 2020-22 और तृतीय सेमेस्टर सत्र 2019-21 का रिजल्ट प्रकाशित करने के साथ शास्त्री प्रथम खंड 2020-23 और द्वितीय तथा तृतीय खंड का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया. ना तो अंक पत्र निर्गत किया गया और ना ही प्रमाण पत्र ही मिल सका है.

जिसके कारण संबंधित छात्र- छात्राओं का वर्ग पन्नोति भी नहीं हो सकती है. जबकि ऐसी स्थिति में अगले सत्र के लिए फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दी गई, जो विश्वविद्यालय का यह मामला काफी चर्चा में बना हुआ है.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, HRD ministry, University education

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें