रिपोर्ट-अभिनव कुमार
दरभंगा. बच्चों के बीच उमंग खेल प्रतियोगता 2023 के अंतर्गत क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. माउंट समर स्कूल, सैदनगर के द्वारा इसका अयोजन हुआ था. जिसमें जूनियर्स की टीम क्रमशः सिडनी थंडर्स और सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ. जिसमें सिडनी थंडर्स ने पहले खेलते हुए 103 रन बनाए. जिसके जवाब में सुपर किंग्स ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बनाकर मैच को जीत लिया. जिसमें सुपर किंग्स के कप्तान प्रकृत्य राज ने नाबाद 33 गेंद में 56 रन बनाये और टीम को जीत दिलाई.
अंतिम बॉल पर छक्का लगा कर जीती यह टीम
साथ में आर्यन राज ने 28 गेंद पे 24 रन बनाया . वहीं दूसरी तरफ़ सिडनी थंडर्स के कप्तान आदर्श कुमार ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उनके गेंदबाजों ने अतिरिक्त रन बहुत दे दिये . वहीं सीनियर्स के दो टीमों के बीच सम्राट वारियर्स और पोद्दार वारियर्स के नाम से खेला गया. जिसमें पोद्दार वारियर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 89 रन बनाये. जिसके जवाब में सम्राट वारियर्स ने अंतिम बॉल पर छक्का लगाते हुए 90 रन बनाकर मैच जीता . सम्राट वारियर्स के आकाश ने सबसे ज्यादा 33 रनो का योगदान किया . जूनियर्स के मैच में प्राकृत्य राज को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया और सीनियर्स में आकाश को मैन ऑफ़ द मैच दिया गया.
खेल से बच्चों की प्रतिभा निखरती है
स्कूल के प्रिंसिपल और डायरेक्टर ने बताया कि खेल से बच्चों की प्रतिभा निखरती है. हाल में ही हुए जिला प्रशासन के द्वारा खेल प्रतियोगिता में हमारे स्कूल के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया और गोल्ड मेडल के साथ कांस्य मेडल भी जीता है. इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों की खेल के प्रति जिज्ञासा बढती है. वह पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेल में भी अपना रुचि रखते हैं .
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Darbhanga news