होम /न्यूज /बिहार /Valentine Day 2023: दरभंगा में 20 गुणा महंगा हुआ प्यार का इजहार, कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु से आये गुलाब

Valentine Day 2023: दरभंगा में 20 गुणा महंगा हुआ प्यार का इजहार, कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु से आये गुलाब

फूल व्यवसायी रामलगन भंडारी बताते हैं कि वैलेंटाइन वीक में कोलकाता से मंगवाए गये गुलाब की कीमत ₹20. जबकि, पुणे से मंगवाए ...अधिक पढ़ें

    अभिनव कुमार

    दरभंगा. इस वैलेंटाइन डे बिहार के दरभंगा के कपल अपने प्यार का इजहार कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों से मंगाये गये गुलाब से करेंगे. वैलेंटाइन डे को लेकर शहर की फूल मंडियों में गुलाब बड़ी संख्या में बाहर से लाए जा रहे हैं. दरभंगा के फूल व्यापारियों ने कोलकाता से लेकर पुणे और बेंगलुरु तक से गुलाब मंगवाए हैं. आम दिनों के मुकाबले यहां वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन प्रपोज डे पर गुलाब के फूल की कीमतें आसमान छूती नजर आ रही है.

    आम दिनों में गुलाब का एक फूल ₹10 में बिकता है. लेकिन, शहर के फूल व्यवसायियों की मानें तो प्रपोज डे पर गुलाब की एक कली ₹200 तक में बिकेगी. इसके लिए खास तौर पर कोलकाता, पुणे और बेंगलुरु से यहां गुलाब मंगवाए गए हैं.

    बता दें कि, वैलेंटाइन वीक में कपल एक-दूसरे को इसके अलग-अलग दिन अलग-अलग तरह के तोहफे और भेंट देते हैं. वैलेंटाइन वीक के सातों दिनों प्रेमी अलग-अलग तरीके से अपने साथी से प्रेम का इजहार करते हैं. इसको लेकर शहर के बाजार सज गये हैं.

    दरभंगा शहर में इतना मंहगा है गुलाब का फूल

    फूल व्यवसायी रामलगन भंडारी बताते हैं कि वैलेंटाइन वीक में कोलकाता से मंगवाए गये गुलाब की कीमत ₹20. जबकि, पुणे से मंगवाए गए गुलाब की कीमत ₹60 और बेंगलुरु से मंगवाए गए गुलाब की कीमत ₹70 है. लेकिन, प्रपोज डे के दिन इसी गुलाब की कीमत ₹200 हो जाएगी. गुलाब के गुलदस्ते की अगर बात करें तो यह 500 से लेकर 1500 रुपये तक में उस दिन बिकेंगे.

    बता दें कि, दरभंगा के फूल मंडियों में व्यापारियों ने अभी से गुलाब बड़ी संख्या में मंगा कर स्टॉक कर लिया है.

    Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Valentine Day, Valentine week

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें