होम /न्यूज /बिहार /Success Story: मिलिए वंदना झा से, जिन्होंने घरेलू प्रोडक्ट से बनाई अलग पहचान, अब दूसरों को दे रहीं रोजगार

Success Story: मिलिए वंदना झा से, जिन्होंने घरेलू प्रोडक्ट से बनाई अलग पहचान, अब दूसरों को दे रहीं रोजगार

X
महिला

महिला के साथ काम करतीं वंदना झा. 

वंदना झा बताती हैं कि यहां 26 प्रकार के घरेलू प्रोडक्ट बनते हैं. इसमें मुख्य तौर पर आचार, अदौरी, पापड़, बेसन, सत्तू , क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अभिनव कुमार

दरभंगा. भारत सहित बिहार में उद्योग लगाने के लिए कई योजनाएं हैं. कई लोगों ने इसका लाभ भी उठाया है, पर दरभंगा की वंदना झा ने खुद के दम पर सबकुछ किया है. वंदना 26 प्रकार के घरेलू प्रोडक्ट बनाती हैं. अपने साथ 50 से ज्यादा महिलाओं को घर बैठे रोजगार भी उपलब्ध करा रही हैं. अगर इन्हें सरकारी मदद मिले तो अपने व्यापार को और भी आगे बढ़ा सकती हैं.

दरभंगा सहित आसपास के जिलों को बनाया बाजार

जिले के ओझौल गांव निवासी वंदना झा ने परिस्थिति के आगे कभी हार नहीं मानी. उससे डटकर सामना किया. नतीजा यह हुआ कि आज धीरे-धीरे वह बिजनेस एंपायर खड़ा कर रही हैं. जिसमें कई जिलों की महिलाएं सैकड़ों की संख्या में जुड़ कर रोजगार कर रही हैं. वंदना झा बताती हैं कि यहां सभी मिलाकर 26 प्रकार के आइटम बनते हैं. इसमें मुख्य तौर पर आचार , अदौरी , पापड़ , बेसन सत्तू , कुम्हरौरी , तिसिऔरी है. उसके बाद सिलाई, मिथिला पेंटिंग सभी मिलाकर 26 तरह के प्रोडक्ट को यहां बनाया जाता है. इन्हें सभी महिलाएं मिलकर बनाती हैं और मार्केटिंग खुद से ही करती हैं. इस गांव की 50 महिलाएं हम से जुड़ी हुई है.

डिजिटल माध्यम से करती हैं व्यवसाय

वंदना ने बताया कि यह महिलाएं खुद से भी घूम-घूम कर मार्केटिंग करती हैं. इसके अलावा सोशल नेटवर्किंग साइट का भी इस्तेमाल किया जाता है. फेसबुक, व्हाट्सएप और मोबाइल के माध्यम से मार्केटिंग होती है. इसमें मधुबनी जिले की कई महिलाएं जुड़ी हैं. सीतामढ़ी, समस्तीपुर जैसे जिलों से कई सारी महिलाएं जुड़कर रोजगार कर रही हैं.

आज तक नहीं मिली एक भी सरकारी सहायता

वंदना झा बताती हैं कि अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी सरकारी सहायता नहीं मिली है. अगर मिलती तो और तरक्की करती. जिस पर बहादुरपुर प्रखंड के उप प्रमुख और ग्रामीण मनोज सिंह बताते हैं कि इस प्रकार से अपने साथ कई परिवार की महिलाओं को जोड़ कर चलना बहुत ही काबिले तारीफ है. इस संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी और उच्च अधिकारी को आवेदन के माध्यम से जानकारी देंगे ताकि इनको सरकारी सहायता मिल सके.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, Latest hindi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें