होम /न्यूज /बिहार /Inter Result 2023: 91.6 प्रतिशत अंक लाकर यास्मीन बनी दरभंगा की टॉपर, पिता चलाते हैं दुकान

Inter Result 2023: 91.6 प्रतिशत अंक लाकर यास्मीन बनी दरभंगा की टॉपर, पिता चलाते हैं दुकान

यासमीन (फाइल फोटो) 

यासमीन (फाइल फोटो) 

Darbhanga News: यास्मीन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और शिक्षकों दिया है. उसका सपना है कि वह भी शिक्षिका बनकर समाज ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-अभिनव कुमार

दरभंगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 12वीं के तीनों संकाय का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. इसमें बेटियों का जलवा देखा गया. दरभंगा+2 ओंकार उच्च विद्यालय की छात्रा यासमीन प्रवीण ने कला संकाय में 500 में से 458 अंक प्राप्त किए. इसी अंक ने यासमीन को जिला टॉपर बना दिया. बेटी की इस सफलता से जहां घरवाले खुशी मना रहे हैं, वहीं जिला शिक्षा विभाग ने भी बधाई दी है.

यास्मीन का सपना है शिक्षका बनना

यास्मीन अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है. यास्मीन का सपना है कि वह भी शिक्षिका बनकर समाज में शिक्षा की अलख जगाए. यासमीन के पिता मिन्नतुल्लाह एक दुकान चलाते हैं. उन्होंने यास्मीन के आगे की पढ़ाई को लेकर कहा कि आगे का रास्ता थोड़ा कठिन है, लेकिन नामुमकिन नहीं है. सभी की दुआ रही तो यास्मीन आगे और भी तैयारी करेगी.

परिवार, गांव और विद्यालय में खुशी

पूरा परिवार यासमीन की सफलता की खुशियां मना रहा है. गांव में भी खुशी का माहौल है. वहीं, स्कूल प्रशासन भी अपने विद्यालय की छात्रा के परिणाम से गदगद हैं. इस विद्यालय की पहली छात्रा यास्मीन है जो जिला टॉपर बनी हैं.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें