बिहार के सीवान में एक डॉक्टर गोली लगने से जख्मी हो गये. जख्मी डॉक्टर जिला के मलेरिया पदाधिकारी एमआर रंजन हैं.
जानकारी के मुताबिक उन्हें उनकी लाईसेंसी रिवॉल्वर से ही गोली लगी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि घटना के बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. बताया जाता है कि सोमवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी मोहल्ला स्थित अपने आवास पर जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एम आर रंजन अपना कपड़ा बदल रहे थे.
इसी दौरान उनकी कमर से उनकी लाईसेंसी रिवॉल्वर जमीन पर आ गिरी और गोली फायर हो गयी. गोली डॉक्टर की पीठ में लगी जिससे वो घायल हो गए. मलेरिया पदाधिकारी का इलाज गोरखपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.जहाँ उनकी स्थिति स्थिर बनी हुयी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 08, 2016, 13:24 IST