बिहार में होली के मौके पर हुई अलग-अलग घटनाओं में 50 लोगों की जान चली गई है.
पटना. होली (Holi) के मौके पर लॉ एंड ऑर्डर (Law and Order) और पुलिस सख्ती के दावों के उलट राज्य भर से हिंसक घटनाएं सामने आईं हैं. इस दौरान पुलिस (Police) पर गोलीबारी और झड़प भी हुई है. वहीं पुलिस ड्रंकन ड्राइविंग को रोकने में पूरी तरह विफल रही है. राजधानी पटना में गुट संघर्ष में पांच लोगों की हत्या कर दी गई. वहीं नशे में गाड़ी चलाने के कारण समस्तीपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई. पूरे बिहार में होली समारोह के दौरान बीते 48 घंटे में 12 बच्चों सहित लगभग 50 लोगों की अलग-अलग हादसों में मौत हो गई है, जबकि 38 से अन्य लोग घायल हुए हैं.
बिहार पुलिस मुख्यालय को बिहार के अलग-अलग जिलों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक बक्सर के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत पांडेयपट्टी गांव की महिला को होली के दिन सोमवार को उस समय गोली मार दी गई, जब उसने अपने घर के पास युवकों को अश्लील गाने बजाने से मना करते हुए विरोध किया. इसके बाद एक युवक ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी. बक्सर के एसडीपीओ गोरख राम ने बताया कि गोलीबारी गाने के विवाद के दौरान हुई. जिसमें महिला के पैर में गोली लगी है.
नीतीश और तेजस्वी में अब होगी आर-पार की लड़ाई, राजद शुरू करेगा करो या मरो आंदोलन
बात नालंदा की करें तो नालंदा में अश्लील भोजपुरी गाने बजाने का विरोध करने पर उपद्रवियों ने मिया-बिगहा गांव में तीन झोपड़ियों में आग लगा दी और चार लोगों को घायल कर दिया. भागलपुर के बरारी थाना क्षेत्र में दो समुदायों के बीच झड़प में कम से कम छह लोग घायल हो गए. जब सड़क पर क्रिकेट खेलने के दौरान एक समूह पर दूसरा समूह रंग डाल दिया. घटना के बाद दोनों समुदायों ने एक दूसरे पर हमला किया और कई दुकानों में आग लगा दी. घटना के बाद भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया ने कहा कि स्थिति सामान्य है और पुलिस दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है.
इससे पहले रविवार शाम को नालंदा में तेलहारा पुलिस स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने मिठाई और नमकीन की दुकान पर होली पर शॉपिंग कर रहे लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने तेलहारा पुलिस स्टेशन पर हमला किया और उसके परिसर में खड़े आठ वाहनों को आग लगा दी. उधर गया के बोधगया पुलिस स्टेशन के तहत मोरताल पंचायत के राहुल नगर गांव में होलिका दहन के दौरान आग की चपेट में आने से तीन दलित बच्चों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.
बोधगया पुलिस स्टेशन के एसएचओ मितेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने सोमवार सुबह शवों का अंतिम संस्कार किया. उन्होंने अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है. दूसरी ओर मधुबनी के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में होली के दिन सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए दोनों गुटों के बीच गोलीबारी में दो भाइयों सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. मधुबनी के एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने कहा कि घायलों में से दो को पटना रेफर किया गया जबकि एक को दरभंगा रेफर किया गया है.
Araria News: भूसा घर में अचानक लगी आग, जिंदा जल गए 6 मासूम
सीतामढ़ी में होली पर परसौनी थाना अंतर्गत मुशहरी गांव के पास दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए कटिहार से भी ऐसी ही घटनाएं सामने आईं, जहां तीन मोटरसाइकिल सवारों की मौत हो गई.और दो घायल हो गए. वहीं वैशाली, गोपालगंज, बक्सर और जहानाबाद जिलों के दो-दो लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि एक पिकअप वैन पलटने से लखीसराय में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 घायल हो गए. कैमूर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो वर्षीय बच्चे सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि खगड़िया में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बक्सर में दो लोगों की मौत हो गई और रोहतास में दो समूहों के बीच गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन घायल हो गए वहीं अररिया में भुट्टा पकाने के दौरान भूसा घर में आग लगने से 6 बच्चो की मौत हो गई इसके अलावा भागलपुर में झोपड़ी पर बिजली का तार गिरने से झोपड़ी में आद लगने से 3 बच्चों की मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Holi 2021, PATNA NEWS