बेतिया में हुई गोलीबारी की घटना में जख्मी महिला
बेतिया. बिहार के बेतिया अनुमंडल में सेना के एक नशे में धुत जवान द्वारा फायरिंग की एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां नरेश साह नामक सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी समेेत 3 महिलाओं को अपनी दोनाली बंदूक से गोली मार दी है. अपराध की इस वारदात में बुुरी तरह से घायल सभी महिलाओं को जीएमसी हास्पिटल (GMCH) भर्ती कराया गया है. पुलिस नेे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक गोली आरोपी की पत्नी के अलावा पड़ोस की एक महिला और एक 15 वर्ष की लड़की को लगी है. सभी घायलों को इलाज के लिए जीएमसीएच (GMCH) में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरवत गांव की है.
पिटाई से बचने पत्नी गांव की महिलाओं के बीच छिप गई
बताया जा रहा है कि नशे में धुत जवान अपनी पत्नी अनिता के साथ मारपीट कर रहा था, जिसके बाद वह भागकर घर से बाहर निकल गई थीं. वह गांव की महिलाओं के बीच जाकर छिप गईं. इसके बाद गुस्से में आर्मी जवान ने घर के अंदर से अपनी लाइसेंसी दो नाली बंदूक निकाली और महिलाओं पर गोली चला दी. फायरिंग की इस घटना में गांव की महिलाओं के साथ-साथ उसकी पत्नी को भी गोली लग गई. इस फायरिंग में पत्नी के अलावा गांव की एक महिला पालमती देवी को भी गोली लग गई. गांव की एक लड़की काजल भी गोली का शिकार हो गई.
तेजस्वी यादव ने गिनवाए जातिगत जनगणना के फायदे, बोले- हम PM मोदी को रिमाइंडर लेटर भी भेजेंगे
एक लड़की के दोनों पैरों में गोली लगी
आर्मी जवान की पत्नी और गांव की महिला को एक-एक जगह गोली लगी है, जबकि काजल के दोनों पैर में गोली लगी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
छुट्टी में घर आया था जवान
आरोपी जवान नरेश साह की पत्नी ने बताया कि आरोपी लगातार उसके साथ मारपीट करता है और रविवार को भी शराब के नशे में धुत होकर उनके साथ मारपीट कर रहा था. इसके बाद यह घटना घटी. बता दें कि आरोपी जवान नरेश साह दिल्ली में पोस्टेड है और छुट्टी में घर आय हुआ है. मुफस्सिल थाना ने जहां आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं जवान की लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर ली गई है.
आरोपी जवान हिरासत में
बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया है कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया गया, साथ ही लाइसेंसी हथियार भी जब्त कर लिया गया. जवान का मेडिकल कराया गया है, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Firing
अनोखी शादी: साइकिल पर सवार होकर दूल्हा पहुंचा दुल्हन को लेने, साथ में थे 80 बाराती
सबकी बैंड बजाने आ गया ये धांसू फोन! 50MP कैमरा और 16GB रैम के लिए बस देने होंगे 8,799 रु, धूप में रंग भी बदलता है
The kerala story को फेक बताने वाले Tovino Thomas ने रचा इतिहास, 15 करोड़ की 2018 ने कमाए 200 करोड़, OTT पर है