होम /न्यूज /बिहार /'इसी ने मेरा अश्लील वीडियो वायरल किया, अरेस्ट कीजिए', फीमेल डॉक्टर के आरोप से पसोपेश में पड़ी पुलिस

'इसी ने मेरा अश्लील वीडियो वायरल किया, अरेस्ट कीजिए', फीमेल डॉक्टर के आरोप से पसोपेश में पड़ी पुलिस

मोतिहारी की एक महिला चिकित्सक व पूर्व कंपाउंडर ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मोतिहारी की एक महिला चिकित्सक व पूर्व कंपाउंडर ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Bihar News: अर्धनग्न युवक को हाथ बांध हुए महिला चिकित्सक के थाने पहुंचते ही हंगामा खड़ा हो गया. महिला चिकित्सक युवक पर ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पूर्व कंपाउंडर को रास्ते में पकड़कर अर्धनग्न कर जमकर पिटाई का आरोप.
कंपाउंडर को गर्म सलाखों से दागने का महिला डॉक्टर पर लगा गंभीर आरोप.
जदयू महिला और चिकित्सा प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष रही हैं आरोपी चिकित्सक.

मोतिहारी. मोतिहारी में एक महिला चिकित्सक पर अपने एक पूर्व कंपाउंडर को रास्ते से उठाकर अर्धनग्न कर निर्मम पिटाई करने का आरोप लगा है. आरोप यह भी है कि उक्त डॉक्टर ने सरिया को गर्म कर युवक के शरीर के कई जगहों को दाग दिया. पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि पिटाई करने और गर्म सलाखों से दागने के बाद कनपटी पर पिस्टल सटाकर अपने पक्ष में बयान लिया है. इस बयान का महिला डॉक्टर और उसके स्टाफ द्वारा वीडियो बनाने का आरोप भी युवक ने लगाया है. दूसरी ओर महिला चिकित्सक ने भी अपने इस पूर्व कंपाउंडर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से उसे गिरफ्तार करने की मांग की है. बता दें कि उक्त महिला डॉक्टर जदयू महिला और चिकित्सा प्रकोष्ठ की पूर्व अध्यक्ष रह चुकी हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार देर शाम अर्धनग्न युवक को हाथ बांध हुए महिला चिकित्सक के थाने पहुंचते ही हंगामा खड़ा हो गया. महिला चिकित्सक युवक पर अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाकर थाना पहुंची थी. लेकिन, पुलिस ने युवक की स्थिति देख त्वरित इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके बाद नगर थाना पुलिस ने पीड़ित युवक का फर्द बयान लेकर कार्रवाई के लिए छतौनी थाना को भेज दिया.

छतौनी पुलिस पीड़ित युवक के फर्द बयान पर महिला चिकित्सक सह पूर्व जदयू नेत्री सहित कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है. घटना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. महिला चिकित्सक पर युवक ने गुंडागर्दी का भी आरोप लगाया गया है. पीड़ित युवक ने बाइक से जाने के दौरान उसे उठा कर अपने गाड़ी में बिठा कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है.

महिला चिकित्सक पर आरोप लगाने वाला पूर्व कंपाउंडर अर्धनग्न स्थिति में थाना में खड़ा है .

आवेदन में लिखे आरोप के अनुसार, छ्तौनी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 निवासी जय प्रकाश अपनी पत्नी को काम पर छोड़ कर वापस आ रहा था. इसी बीच महिला चिकित्सक ने अपने तीन चार अन्य कर्मियों के साथ उसे रास्ते से ही उठा कर अपने अवधेश चौक के पास क्लीनिक पर ले गई. वहां उसकी बुरी तरह से पिटाई की गयी. उसके शरीर की कई जगहों को सरिया से दाग दिया गया.

आरोप के अनुसार महिला चिकित्सक उसके बाद उसे केवल अंडर गारमेंट में हाथ बांध कर छतौनी थाना लाई और पुलिस को कहने लगी कि यही युवक है जिसने मेरा अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इसे गिरफ्तार कर लीजिए. महिला चिकित्सक की यह हरकत देख सभी हैरान रह गए. उसके बाद घायल युवक को पुलिस सदर अस्पताल में भर्ती कराया. युवक को इलाज के बाद पुनः छतौनी थाना लाया गया.

Tags: Champaran news, East champaran, Viral video news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें