होम /न्यूज /बिहार /East champaran : 10 फीट ऊंची रेत पर मधुरेंद्र ने उकेरा जीआई टैग बिहारी व्यंजन, लोगों के मन को भाई कलाकृति

East champaran : 10 फीट ऊंची रेत पर मधुरेंद्र ने उकेरा जीआई टैग बिहारी व्यंजन, लोगों के मन को भाई कलाकृति

रेत पर उकेरा बिहार का व्यंजन.

रेत पर उकेरा बिहार का व्यंजन.

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व ज्वलंत विषयों पर अपनी कला का प्र ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- नकुल कुमार

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के घोड़ासहन के बिजबनी गांव निवासी मधुरेंद्र कुमार अंतर्राष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट हैं. वह हर बार खास मौके पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने बिहार दिवस के अवसर पर पटना के गांधी मैदान में 10 फीट ऊंची रेत की कलाकृति उकेरी. इस बार उन्होंने जीआई टैग युक्त बिहारी व्यंजनों को चित्रित किया था. जीआई टैग की विशाल आकृति उकेरते हुए लिखा कि हर भारतवासी के थाली में बिहार का एक व्यंजन. रेत से बने इस सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने किया.

कला के माध्यम से बिहार के उत्पादों को देते हैं बढ़ावा

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र बताते हैं कि वे अबतक बिहार के धरोहर मखाना, बिहार का गौरव शाही लीची, मगही पान, भागलपुरी जर्दालू आम और कतरनी चावल सहित अन्य उत्पादों को जीआई टैग मिलने पर अपनी कलाकृति बनाकर बिहार के किसानों व आम लोगों के लिए खुशी का संदेश दे चुके हैं.

इस कलाकृति के जरिए सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार बिहार के उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा भी दे रहे हैं. उनकी इस कला के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी दीवाने हैं. यही कारण है कि कई बड़े मौके पर उन्हें अपनी कला का प्रदर्शन करने को आग्रह भी किया जाता रहा है.

देश-विदेश में मिल चुकी है सराहना

गौरतलब है कि सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र महत्वपूर्ण तिथियों, देश तथा विदेशों में हुए प्राकृतिक घटनाओं व ज्वलंत विषयों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर समाज को एक नया संदेश देते रहते हैं. वे अपनी रेत कला के बदौलत राज्य के हर बड़े समारोह से लेकर विदेशों में भी पहचान स्थापित करने में कामयाब रहे हैं.

मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के प्रधान सचिव श्रवण कुमार, विशेष सचिव विजय कुमार, वामेती के निदेशक अभाशु जैन, उद्यान निदेशक नंद किशोर कुमार, उपनिदेशक डॉ. राकेश कुमार समेत वहां मौजूद किसानों ने भी सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कलाकृति की सराहना की.

Tags: Bihar News, Champaran news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें