बेतिया में हुई हत्या की घटना के बाद मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस
बेतिया. बड़ी खबर बिहार के बेतिया से हैं जहां एक युवती की लाश मदरसा (Madarsa) में मिली है. नरकटियागंज इलाके में हुई इस घटना के बाद परिजन युवती के साथ दुष्कर्म की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहे हैं. पीड़िता के परिवार के मुताबिक उनकी बेटी रात को घर से शौच के लिए निकली थी जिसके बाद से लापता थी इसके बाद रविवार को उसकी लाश मदरसा से मिली.
नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के धोबहा गांव के समीप हसनापुर में 16 वर्षीय युवती की हत्या की खबर मिलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. गांव के लोग भी दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं. युवती की लाश मदरसा इस्लामिया धोबहा के क्लास रूम में मिली. मामले की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद शिकारपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजा.
बताया जाता है कि युवती रात के दस बजे शौच के लिए निकली थी जिसके बाद वापस नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद सुबह में ग्रामीणों द्वारा पता चला कि मदरसा में युवती का लाश है. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. मृतका के पिता ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Murder, Rape
Naina Kanwal: खेल कोटे से मिली सब इंस्पेक्टर की नौकरी, ग्रेजुएशन पास हैं नैना, अब हुई थी 8 दिन की जेल
1 फिल्म के लिए मोटी रकम वसूलते हैं खेसारीलाल यादव, पूरी संपति जान रह जाएंगे हैरान, जीते हैं लैविश लाइफस्टाइल
WhatsApp ग्रुप्स में जुड़े लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, दो ऐसे फीचर्स आ गए कि मिल गई पहले से ज़्यादा ताकत