रिपोर्ट- नकुल कुमार
पूर्वी चंपारण. बेटा जन्म देने को लेकर अब भी लोगों की मानसिकता में कुछ खास बदलाव नहीं आया है. यही कारण है कि पत्नी के स्वास्थ्य की परवाह किए बिना बेटे की चाहत में लोग पत्नी को गर्भधारण करने के लिए विवश करते रहते हैं, चाहे उसकी जान ही क्यों न चली जाए. यही नहीं, पत्नी की जान चले जाने के बाद भी बेटे की चाहत में लोग दूसरी शादी तक कर लेते हैं. ऐसी ही एक कहानी पूर्वी चंपारण जिले के पश्चिमी ढेकहां पंचायत से जुड़ी हुई है. जहां एक व्यक्ति ने नवजात शिशु के पालन-पोषण की परवाह किए बगैर पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी कर ली. जबकि उस व्यक्ति को पांच बेटी थी.
बहन की बेटी को पाल रही नीलम
जिले के पश्चिमी ढेकहां पंचायत के ढेकहां लक्ष्मण टोला गांव के रहने वाले रामजनम गिरी की पुत्री नीलम का जीवन संघर्ष से भरा रहा है. खुद अविवाहित रहकर नीलम पिछले 15 वर्षों से अपनी बहन की बच्ची को पाल-पोष रही है. नीलम कहती है कि उसकी बड़ी बहन की शादी अरेराज प्रखंड के शिरनी पंचायत अंतर्गत मठिया गिरी टोला में हुई थी. शादी के बाद से ही बेटे की चाहत में वे लोग बड़ी बहन को मानसिक एवं शारीरिक रूप से इतना टॉर्चर करने लगे कि 5वीं बेटी को जन्म देने के बाद उसकी मौत हो गई. नीलम बताती है कि बड़ी बहन की मौत के बाद उसकी लाश को नवजात बेटी के साथ रखा गया. तीन दिन तक उस बच्ची को दूध का एक कतरा भी नहीं दिया गया. सबको उम्मीद थी कि बच्ची भी मर जाएगी, तो उसे उसकी मां के साथ ही दफना दिया जाएगा. लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था.
आर्थिक तंगी के कारण नहीं हो पाई पढ़ाई
नीलम बताती है कि घर में वह और उसके दो भाई कुंवारे थे. पिता के सिवा कोई और कमाने वाला नहीं था. परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. बावजूद बच्ची को लेकर हमलोग अपने साथ चले आए. कुछ दिनों तक भाई ने भी बच्ची के लालन-पालन पर खर्च किया, लेकिन उसकी माली स्थिति भी बहुत खराब थी. नीलम ने बताया कि वह बड़ी मुश्किल से सिलाई करके, पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान में दवा पिलाकर बच्ची के लिए दूध खरीद पाती थी. पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह भी मैट्रिक से आगे पढ़ भी नहीं पाई.
अब होमगार्ड जवान बनकर नीलम घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद करती है. वह कहती है कि बच्ची का पिता अबतक एक बार भी उसे देखने नहीं आया. बावजूद नीलम का हौसला बुलंद है. वह कहती है कि बच्ची को जहां तक पढ़ेगी, उसे वहां तक पढ़ाऊंगी. मेरा सारा जीवन इस बच्ची के लिए समर्पित है.
.
Tags: Bihar Government, Bihar News, Bihar police, Champaran news, Crime Against woman, Domestic violence, Inspiring story
नए संसद भवन में स्थापित हुआ Sengol, खुश हुए तमिलनाडु के लोग, रजनीकांत- कमल हासन ने भी जताई खुशी, जानिए वजह
PHOTOS: डिवाइडर से टकराकर फटा बस का टायर, देखते ही देखते हो गई 3 लोगों की मौत, चारों ओर मची चीख-पुकार
माउंट एवरेस्ट फतह के 70 साल: कौन है पहली भारतीय महिला...जिसने नापी दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, जानें सब- PHOTOS