होम /न्यूज /बिहार /East champaran: साइबर बुलिंग से परेशान है तो करें इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत, तत्काल होगी कार्रवाई

East champaran: साइबर बुलिंग से परेशान है तो करें इस हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत, तत्काल होगी कार्रवाई

 इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मल्टीमीडिया फोन के दुरुपयोग से होने वाले खतरों से बचाव को लेकर अब पुलिस महकमा ने लड़कियों को जागरूक करने का अभियान चलाना शुरू कर दिया है. ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए भी समय-समय पर महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन कर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है.

इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मल्टीमीडिया फोन के दुरुपयोग से होने वाले खतरों से बचाव को लेकर अब पुलिस महकमा ने लड़कियों को जागरूक करने का अभियान चलाना शुरू कर दिया है. ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए भी समय-समय पर महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन कर उन्हें प्रेरित किया जा रहा है.

इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मल्टीमीडिया फोन के दुरुपयोग से होने वाले खतरों से बचाव को लेकर अब पुलिस महकमा ने लड़कियों ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : नकुल कुमार

पूर्वी चंपारण. इंटरनेट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, मल्टीमीडिया फोन के दुरुपयोग से होने वाले खतरों से बचाव को लेकर अब पुलिस महकमा ने लड़कियों को जागरूक करने का अभियान चलाना शुरू कर दिया है. इसके तहत मोतिहारी शहर के एमजेके राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, एसपी कांतेश मिश्रा, कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू साह व अन्य अतिथियों ने छात्राओं को इन खतरों से बचाव के साथ-साथ कानूनी पहलुओं की जानकारी दी.

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बालिकाओं को शारीरिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें सुदृढ़ किया जा रहा है. जैसे कराटे, खेलकूद, योगा के माध्यम से उन्हें मजबूती प्रदान की जा रही है. वहीं एसपी ने कहा कि महिलाएं संविधान का उपयोग कर अपनी समस्याओं का निदान पा सकती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियां काफी आगे बढ़ रही है. रोजगार में भी उनकी सहभागिता बढ़ी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं के निराकरण के लिए भी समय-समय पर महिला सशक्तिकरण सभा का आयोजन कर उन्हें प्रेरित किया जाएगा.

महिलाएं हो रही दुष्प्रभावों का शिकार
कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि जिस तरीके से बच्चे सोशल मीडिया से फ्रेंडली हो रहे हैं, वैसे ही इसके दुष्प्रभावों का भी शिकार हो रहे है. फोटो के कॉमेंट बॉक्स में अभद्र-अश्लील भाषा, चित्रों तथा धमकियों से इंटरनेट पर किसी को परेशान करना साइबर बुलिंग की श्रेणी में आता है, तो वहीं आपके तस्वीरों का गलत इस्तेमाल भी अपराध की श्रेणी में आता है. अगर किसी भी लड़की या महिला के साथ ऐसा हो, तो तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज करवाएं.

साइबर बुलिंग की करे शिकायत
मालूम हो कि साइबर बुलिंग को ऑनलाइन रैगिंग कहा जा सकता है. किसी को अश्लील या धमकाने वाले संदेश भेजना या किसी भी रूप में परेशान करना साइबर अपराध के दायरे में ही आता है. इंटरनेट के माध्यम से गलत फोटो, गलत भाषा या फेक न्यूज आदि का इस्तेमाल करते हुए किसी भी व्यक्ति को डराना, धमकाना, उसे टॉर्चर करना या उसे गलत दिशा में भटकाना आदि साइबर बुलिंग के तहत आता है. लड़कियों की तस्वीरों पर उनकी सुंदरता या शरीर पर लोग कमेंट कर परेशान करते हैं. अगर साइबर बुलिंग या और वीडियो का गलत उपयोग हो तो शिकायत के लिए नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के वेबसाईट https://cybercrime.gov.in/ या हेल्पलाइन नंबर . 1930 पर दर्ज करा सकते हैं, जो 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें