नक्सलियों ने बिहार के गया जिले में रविवार रात को बड़ी वारदात को अंजाम दिया. आमस में बने जीटी रोड पर नक्सलियों ने 32 वाहनों में आग लगा दी. बताया जा रहा है कि हमलावर नक्सलियों में पुरुष और महिला दोनों थे.
स्थानीय लोगों ने बताया कि नक्सलियों के झुंड ने पहले लोगों को गाड़ियों से उतारा फिर गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इस हमले में नक्सलियों ने किसी ड्राइवर या पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है. इस घटना से आस पास के इलाके में दहशत का माहौल है.
दो दिन के बिहार झारखंड बंद को लेकर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. सैकड़ों की संख्या में हथियार के साथ आए महिला पुरूष नक्सलियों ने गया के आमस स्थित जीटी रोड पर सवारी गाड़ी और ट्रक सहित कुल 32 गाड़ियों में आग लगी दी है. गाड़ी में आग लगाने से पहले उनलोगों ने दहशत फैलने के लिए ट्रक के टायर में गोली भी मारी और ड्राइवर को गाड़ी से उतार दिया.
नक्सलियों का हमला, 32 वाहनों को लगाई आग सैकड़ों की संख्या में हथियार के साथ आए महिला पुरूष नक्सलियों ने गया के आमस स्थित जीटी रोड पर सवारी गाड़ी और ट्रक सहित कुल 32 गाड़ियों में आग लगी दी है.
लोगों ने आरोप लगाया है कि पूरे मामले में पुलिस की ओर से कोई चौकसी नहीं बरती गई. बीते 17 मई को बराचट्टी के सोनही जमजोर जंगल में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई थी, जिसमे 15 लाख की इनामी महिला कमांडर सरीता गंझू की मौत हो गई थी. जिसके विरोध मे नक्सलियों ने 25 मई को बिहार बंद का आह्वान किया है.
वहीं, सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव में बिहार बंद के दौरान नक्सलियों ने एक मोबाइल टावर को ध्वस्त कर दिया. वहीं एक जेसीबी मशीन को भी आग लगाने की कोशिश की गई. घटना के बाद मढौरा डीएसपी लालबाबू यादव के नेतृत्व मे कई थानों की पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. इधर मढौरा डीएसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसकी जांच के लिए बम निरोधी दस्ता को बुलाया गया है. घटनास्थल से नक्सली पर्चे भी बरामद हुए हैं.
गया में नक्सली हमले पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से इलाके मे हो रही कार्रवाइयों की जानकारी एडीजी हेडक्वार्टर सुनील कुमार ने दी. सुनील कुमार ने कहा कि इलाके मे कॉम्बिंग ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. आईजी ऑपरेशन घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. मुख्यालय के मुताबिक जल्द ही पुलिस इस घटना मे शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार करने मे कामयाब होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 25, 2015, 09:05 IST