गया के हरली गांव के रहने वाले लांस नायक दीपक कुमार का अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ विष्णुपद श्मशान घाट पर किया गया. इस दौरान गया मिलिट्री सेन्टर के जवानों ने अंतिम सलामी दी. जवान के मासूम बेटे ने अपने शहीद पिता को मुखाग्नि दी. वहीं, जवान के छाटे भाई जो गया सेंट्रल जेल में बंद थे उसे भी अंतिम संस्कार में बुलाया गया. इस दौरान उसके हाथ में हथकड़ी लगी हुई थी.
अर्पित की. बता दें कि रविवार की रात गया स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान लांस नायक दीपक कुमार के पैर ट्रेन से फिसल गए थे. जिससे वे गिर गए और ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. दीपक कुमार लेह लदाख में पोस्टेड थे. वे तीन माह की छुट्टी पर घर आये हुए थे.
करने के लिए बुलाया गया था. ऐसे में वो रविवार को ट्रेन पकड़ने के लिए गया स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन पर चढ़ने के दौरान उनके पैर फिसल गए और वो ट्रेन के नीचे आ गए. इससे उनकी मौत हो गई. वहीं, गया मिलिट्री स्टेशन के कमांडर एमआर भुट्टाटकर ने कहा कि पीड़ित परिवार के साथ भारतीय सेना खड़ी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 26, 2019, 11:12 IST