होम /न्यूज /बिहार /एके-56 के साथ 10 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, 61 FIR, एक साथ सात जवानों की ली थी जान

एके-56 के साथ 10 लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार, 61 FIR, एक साथ सात जवानों की ली थी जान

बिहार की गया पुलिस ने एके-56 के साथ 10 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है

बिहार की गया पुलिस ने एके-56 के साथ 10 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है

Naxal Abhijeet Yadav Arresting: बिहार की गया पुलिस ने एके-56 के साथ 10 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. औरंगाबा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कुख्यात नक्सली के खिलाफ बिहार-झारखंड में कुल 61 मामले दर्ज हैं.
पुलिस को उसकी तलाश एक दशक से भी अधिक समय से थी
झारखंड और बिहार के अलग-अलग थानों में उसके खिलाफ 61 केस दर्ज हैं

गया. गया पुलिस और एसएसबी 29 बटालियन को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड के 10 लाख का इनामी और बिहार का 50 हजार का इनामी कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव और महावीर यादव को गया पुलिस और एसएसबी 29 बटालियन की टीम ने धनगाई थाना क्षेत्र के दुआरी जंगल से गिरफ्तार किया है. कुख्यात नक्सली का एक सहयोगी कुंदन यादव भी गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव द्वारा वर्ष 2016 में औरंगाबाद के ढिबरा थाना क्षेत्र के काला पहाड़ पर आईडी लगाकर 7 जवानों की हत्या कर दी गई थी.

तब से पुलिस को इसकी तलाश थी. पुलिस ने इसके पास से एक एके- 56, 97 जिंदा कारतूस और पांच डेटोनेटर सहित अन्य सामान भी बरामद किए हैं. कुख्यात नक्सली के खिलाफ बिहार-झारखंड में कुल 61 मामले दर्ज हैं. गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जोनल कमांडर अभिजीत यादव की गिरफ्तारी करने में बिहार और झारखंड की पुलिस पिछले 13 सालों से विफल थी. इसकी गिरफ्तारी नक्सलियों के खिलाफ बड़ी उपलब्धि बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि माओवादी अभिजीत यादव के संबंध में गया पुलिस और सुरक्षाबलों के अधिकारी को सूचना मिली थी कि वो गया जिले के दुआरी के जंगल में आया हुआ है और संगठन के सदस्यों के साथ विचरण कर रहा है.

इस तरह की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों की विशेष टीम गठित की गई. एसएसपी हरप्रीत कौर के अनुसार एसएसबी 29 बटालियन के कमांडेंट एस के गुप्ता, असिस्टेंट कमांडेंट अमोद कुमार के नेतृत्व में गया पुलिस और सुरक्षाबलों की विशेष टीम बनाई गई, जिसके बाद द्वारी के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. इनामी माओवादी जोनल कमांडर अभिजीत यादव की गिरफ्तारी उसके एक सहयोगी के साथ की गई. इनके पास से एके राइफल, कारतूस, डेटोनेटर सामान बरामद किए गए हैं.

अभिजीत यादव झारखंड में 10 लाख का इनामी है जबकि बिहार में 50 हजार का इनामी है. कुख्यात नक्सली अभिजीत यादव झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत छतरपुर थाना के तिलैया गांव का रहने वाला है. जबकि इसके साथ ही नक्सली कुंदन यादव उर्फ ललन यादव झारखंड के पलामू जिला के हरिहरगंज जिला के बरवहा डीह थाना का रहने वाले हैं. एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर अभिजीत यादव और बनवारी समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसबी 29 बटालियन के कमांडेंट भी शामिल थे.

Tags: Anti naxal operation, Bihar News, Gaya news, Naxal search operation

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें