नक्सलियों द्वारा बंद ईंट भट्ठा में छिपा कर रखे गए हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. परैया थाना के तांती गांव स्थित बंद बाबा ईंट भट्ठा पर जिला पुलिस और एसएसबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त रुप से कार्रवाई की. जिसमें काफी खोजबीन के बाद नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये हथियार बरामद किये गये. इनमे एक देसी राइफल, 2 थर्नेट, 2 देसी कट्टा, अलग -अलग बोर की 10 कारतूस और नक्सली साहित्य बरामद की गई है.
एसएसबी के कोंच कंपनी के प्रभारी लोकेश कुमार ने बताया कि हथियारों को छिपाकर रखने के बारें में गुप्त सूचना एसएसबी की 29वीं बटालियन के कमांडेंट राजेश कुमार को मिली थी. जिसके बाद उन्होंने उप कमांडेट उपेन्द्र कुमार और मुझे टीम बनाकर सर्च ऑपरेशन शुरू करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी.
बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी मिरजाचक ईंट भट्ठा से आईईडी बरामद की गयी थी. ऐसी आशंका है कि करीब तीन साल से बंद इस ईंट भट्ठा का प्रयोग नक्सली अपने सुरक्षित ठिकाने के रूप में करते थे. इस हथियार का प्रयोग लोगों को डराने और लेवी वसूलने में किया जाता था. ऐसी भी आशंका है कि नक्सली यहां रात में यहां आकर छिपते भी होंगे.
वहीं, परैया थानाध्यक्ष ने कहा कि भारी मात्रा में हथियार बरामदगी में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है,पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.।इससे साथ ही अर्धसैनिक बलों के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 23, 2020, 15:11 IST