होम /न्यूज /बिहार /Bihar Weather: आधे घंटे की बारिश ने बदला मौसम, तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट, जानें आज का अपडेट

Bihar Weather: आधे घंटे की बारिश ने बदला मौसम, तापमान में 10 डिग्री तक गिरावट, जानें आज का अपडेट

X
छठ

छठ पर्व और नवरात्रि में फास्टिंग कर रहे श्रद्धालुओ की मिली है. 

Bihar Rain Gaya: गया के लोगों ने रविवार की देर शाम राहत ली. जिले के विभिन्न क्षेत्र में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई.

    रिपोर्ट-कुंदन कुमार

    गया. गया के लोगों ने उस समय राहत की सांस ली जब रविवार की देर शाम गया जिले के विभिन्न क्षेत्र में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग का पूर्वानुमान बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई थी और लोगों को इसको लेकर अलर्ट किया गया था. जिसके बाद रविवार की देर शाम गया जिले के विभिन्न इलाकों में आधे घंटे तक बारिश हुई. आधे घंटे के इस बारिश में गया के लोगों को बढ़ती गर्मी से हल्की राहत दी है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.

    अधिकतम तापमान में 10 डिग्री की गिरावट

    रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस था जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया लेकिन शाम में बारिश के बाद तापमान में गिरावट के साथ अधिकतम तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. यह 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. जबकि न्यूनतम तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई. बता दें कि गया जिले के लोग पिछले कुछ दिनों से गर्मी की मार झेल रहे थे. धूल से काफी परेशान थे, लेकिन अचानक हुई इस बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है.

    रोजेदारों और छठ व्रती को मिली राहत

    इस बारिश ने सबसे ज्यादा राहत रमजान के महीने में रोजा रखे रोजेदार तथा छठ पर्व और नवरात्रि में फास्टिंग कर रहे श्रद्धालुओं की मिली है.जिले में त्योहारों में फास्टिंग कर रहे श्रद्धालुओं को गर्मी से काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन हल्की बारिश ने काफी राहत दी है.इस बारिश से किसानों को ज्यादा कुछ फायदा होता नहीं दिख रहा है. हालांकि खेतों में लगे सब्जियों को थोडा बहुत फायदा हो सकता है.

    आज भी बारिश की संभावना

    बता देंगे बिहार मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में रविवार और सोमवार को बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई थी. इसके साथ तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गई है. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिनों तक पूरे बिहार में इसी तरह का मौसम रहेगा. कुछ जिलों में छिटपुट बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है. गया में कुछ इलाके में बिजली कड़कने की सूचना प्राप्त हुई है, लेकिन इसमें किसी की हताहत नहीं हुई है.

    Tags: Bihar News in hindi, Gaya news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें