होम /न्यूज /बिहार /बोधगया में दलाई लामा की जासूसी कर रही चीनी महिला, सुरक्षा एजेंसियों के स्केच जारी करने से हड़कंप!

बोधगया में दलाई लामा की जासूसी कर रही चीनी महिला, सुरक्षा एजेंसियों के स्केच जारी करने से हड़कंप!

दलाई लामा की जासूसी करनेवाली चीनी महिला जासूस की तलाश.

दलाई लामा की जासूसी करनेवाली चीनी महिला जासूस की तलाश.

Bihar News: बताया जा रहा है कि उक्त संदिग्ध चीनी महिला की पहचान अब तक सांग जियालोन के रूप में की जा रही है. उसका वीजा न ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बोधगया में चीन की महिला जासूस के होने की खबर से मचा हड़कंप.
दलाई लामा और बोधगया पर नजर रखने वाली महिला का स्केच जारी.
चीनी जासूस की तलाश के लिए खुफिया तंत्र मुखबिरों की मदद ले रहा.

गया. गया पुलिस सोशल मीडिया की मदद से इस संदिग्ध चीनी महिला की तलाश कर रही है. वहीं सेंट्रल सुरक्षा एजेंसी और खुफिया एजेंसियां भी इसे लेकर काफी सक्रिय हैं. दरअसल, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया में हैं और उनकी जासूसी करने के लिए एक चीनी महिला जासूस के यहां पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. इस संदिग्ध चीनी महिला की तलाश में सुरक्षा एजेंसियां जुटी हुई हैं. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने चीनी महिला का स्केच फोटो जारी किया है.

हालांकि, इस संदिग्ध महिला का कोई पता नहीं चल सका है. इनपुट मिला है कि चीनी महिला 1 साल से अधिक समय से गया बोधगया समेत देश के कई हिस्सों में अपना ठिकाना बना कर रह रही है. बताया जा रहा है कि चीनी महिला के रहने को लेकर फॉरेन सेक्शन में भी कोई रिकॉर्ड नहीं है. इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी के लिए चीनी महिला कहीं पर अपना ठिकाना बनाई हुई है.

वहीं, गया पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों ने चीनी महिला का एक स्केच भी जारी किया है. इस स्केच के माध्यम से चीनी महिला का लोकेट करने में जुटी है. हालांकि, इस मामले में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि इनपुट मिला है कि चीनी महिला गया में रह रही है और पिछले 2 साल से उसके रहने का इनपुट मिल रहा है. लेकिन, फॉरेन सेक्शन में कोई रिकॉर्ड नहीं है, इसे देखते हुए अलर्ट हैं और उसकी तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि चीनी जासूसी होने के शक इनकार भी नहीं किया जा सकता है.

बिहार के बोधगया में दलाई लामा की जासूसी करनेवाली चीनी महिला जासूस की तलाश जारी है. इसी चीनी महिला पर शक है.

उक्त संदिग्ध चीनी महिला की पहचान अब तक सांग जियालोन के रूप में की जा रही है. उसका वीजा नंबर 901BAA2J और पीपी नंबर- EH2722976 है. बताया जा रहा है कि वह दिखने में दुबली-पतली है और उसके सिर पर बेहद छोटे-छोटे बाल हैं. इस संदिग्ध महिला ने बौद्ध भिक्षु का रूप धारण कर रखा है.

पुलिस मुख्यालय होते हुए बोधगया तक पहुंची इस जानकारी के बाद खुफिया तंत्र मुखबिरों की भी मदद ले रहा है. आशंका जताई जा रही है कि संदिग्ध महिला चीन की जासूस है और दलाई लामा से जुड़े कार्यक्रम और बोधगया के बाबत जानकारी लेने के लिए पहुंची है.

Tags: Bihar News, China spy news, Dalai Lama

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें