होम /न्यूज /बिहार /Corona Alert: OMG! गया में टीबी का इलाज कराने आया शख्स निकला कोरोना संक्रमित

Corona Alert: OMG! गया में टीबी का इलाज कराने आया शख्स निकला कोरोना संक्रमित

कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर के माध्यम से सैंपल लिया गया था.

कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर के माध्यम से सैंपल लिया गया था.

Corona Guideline: एएनएएमएमसीएच के अधीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर सभी ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : कुंदन कुमार

गया. भारत में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की एंट्री हो रही है, तो वहीं दूसरी ओर बिहार के गया में एक बार फिर कोरोना के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बुधवार को लगभग ढाई महीने बाद फिर एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. कहा जा रहा है 21 मार्च को टीबी से ग्रसित 60 वर्षीय मरीज को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिस दिन मरीज को इलाज के लिए लाया गया था, उसी दिन कोविड जांच के लिए आरटीपीसीआर के माध्यम से सैंपल लिया गया था. जांच की रिपोर्ट बुधवार को आई, इसमें वह कोरोना संक्रमित पाया गया. इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है.

बता दें कि इस वर्ष अंतिम बार गया में 4 जनवरी 2023 को थाईलैंड और कंबोडिया के दो विदेशी मरीज कोरोना संक्रमित मिले थे. अब करीब ढाई महीने के बाद बुधवार को कोरोना का पहला संक्रमित मरीज मिला है. कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज को अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है. फिलहाल वह सामान्य स्थिति में है. जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आ गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को सावधान रहने के लिए अलर्ट कर दिया है.

मास्क लगाना अनिवार्य

इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि पहले से ही एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने गाइडलाइन जारी कर अस्पताल के सभी चिकित्सक, कर्मी और मरीजों के लिए अस्पताल परिसर में मास्क अनिवार्य कर दिया था. उन्होंने कहा कि टीबी के एक मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उसे दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. अधीक्षक ने कहा कि पैनिक होने की बात नहीं, बल्कि गाइडलाइन का अनुपालन करने की जरूरत है. इधर कोरोना मरीज मिलने के बाद अस्पाताल में स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट और सावधान रहने के लिए कहा गया है.

Tags: Corona patient, Corona positive, Gaya news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें