बिहार के गया जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां दो बच्चों की लड़ाई में अभिभावक कूद गए. इसके बाद दोनों तरफ से जमकर
हुई. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. तीनों को गया स्थित अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के चाकन्द थाना क्षेत्र के बहादुर बिगहा गांव का है. दोनों बच्चे इसी गांव के रहने वाले हैं. दरअसल, एक लड़का खेत में घास काट कर घर ला रहा था. वहीं, दूसरा बच्चा भैंस चारा रहा था. भैंस चारा रहे लड़के ने दूसरे बच्चे के घास की टोकरी गिरा दी. इसके बाद पीड़ित बच्चे ने भैंस को मार दी, इतने में भैंस भड़क गई और लड़के को मार दिया. इससे उसका एक हाथ टूट गया.
इसके बाद दोनों पक्ष के अभिभावक आपस में भिड़ गए.
चारा रहे बच्चे के परिजनों ने पीड़ित बच्चे के घर पर धावा बोला दिया और मारपीट करने लगे. वहीं, इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग भी की गई, इसमे एक महिला और दो पुरूष घायल हो गए. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी दोषी को गिरफ्तार नहीं किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 24, 2018, 22:40 IST