रिपोर्ट-कुंदन कुमार
गया. ऐसा पार्क जहां घुसते ही विज्ञान सीखने की ललक पैदा होगी. लगभग 1 करोड़ रुपये की लागत से इस साइंस पार्क का निर्माण बोधगया के साइंस सेंटर में किया गया है. यह बिहार का पहला साइंस पार्क है, जहां स्कूली बच्चे के साथ साथ अन्य लोग भी खेल-खेल में विज्ञान का प्रैक्टिकल करेंगे.
यह पार्क बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देगा. इस पार्क में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए सारी सुविधाएं मौजूद हैं. साइंस पार्क का मुख्य उद्देश्य आईटी, एआई, मशीन लर्निंग, बॉयोटेक, वर्चुअल रियलिटी, रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में व्यवसायियों, उद्यमियों, स्टार्टअप और समुदायों के लिए विकास को सुविधाजनक बनाना है.
जाने माने वैज्ञानिकों के बारे में जानकारी मिलेगी
ओपन साइंस पार्क में स्थापित सहभागी प्रदर्शन आगंतुकों को खेल के माध्यम से सीखने की अनुमति देती है. प्राकृतिक आवास अपनी सुंदरता और सुगंध में खुद को प्रकट करता है. यह प्रदर्शन यांत्रिकी, ध्वनि, मौसम विज्ञान, गर्मी, गणित, अनुप्रयुक्त विज्ञान, भूगोल आदि जैसे वैज्ञानिक सिद्धांतों को अत्यधिक संवादात्मक तरीके से संप्रेषित करते हैं. यहां आपको दुनिया के जाने-माने वैज्ञानिकों के बारे में भी जानकारी मिल जाएगी. यहां आप आसानी से विज्ञान और गणित के सिद्धांतों को मिनटों में व्यावहारिक रूप से सीख सकते हैं. बहुत कम समय में यह पार्क आपके बच्चे की साइंस में रुचि बढ़ा सकता है.
जिले के बच्चों को आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा
इस पार्क को बनाने का उद्देश्य बच्चों को अपने अनुभव के जरिये विज्ञान के परसेप्शन को समझने का है. इससे स्टूडेंट में अपने आप प्रयोग करके प्रैक्टिकल ढंग से समझकर उनमें लॉजिकल थिकिंग पैदा होगी. स्कूली बच्चों के साथ साथ अब आम नागरिक भी किताब में लिखी विज्ञान की कौतूहल भरी दुनिया को अपनी आंखों से देखसकेंगे. वहीं इससे अब नक्सल गढ़ के बच्चे भी वैज्ञानिक बनकर गांव और जिले का नाम रोशन कर सकेंगे. लोगों का मानना है कि यह साइंस पार्क आने वाले समय में जिले के बच्चों को आगे ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Gaya news
आईपीएल में जिसे मुश्किल से मिला खरीदार, वो बना T20I का सरदार, टिम साउदी को पछाड़ झटक लिए सबसे ज्यादा विकेट
1 फ्लॉप फिल्म से चमकी एक्ट्रेस की किस्मत, बन गईं करोड़ों की मालकिन, पल भर में बदल गया सब कुछ
रोहित शर्मा की 2 फिरकी गेंदबाजों ने बढ़ाई टेंशन, सामने आते ही बिगड़ जाती है लय, एक का लखनऊ से नाता, तो दूसरा...