होम /न्यूज /बिहार /स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 8 करोड़ रूपए का घोटाला, बिहार सरकार ने CBI को सौंपी जांच

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 8 करोड़ रूपए का घोटाला, बिहार सरकार ने CBI को सौंपी जांच

बिहार के गया स्थित एसबीआई में 8 करोड़ रुपए का घोटाला

बिहार के गया स्थित एसबीआई में 8 करोड़ रुपए का घोटाला

Gaya SBI Fraud: बिहार के गया स्थित एसबीआई से फर्जी निकासी का ये मामला 2020 का है. इस केस में तत्कालीन बैंक मैनेजर सुजीत ...अधिक पढ़ें

गया. जिले के मानपुर प्रखंड में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा में 8 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. दरअसल यह मामला 2020 के जुलाई महीने का है. इस अवैध निकासी का पर्दाफाश करने के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने जांच सीबीआई (CBI) को सौंप दी है. इस मामले में स्थानीय पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

गया के मानपुर प्रखंड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से साल 2020 में जुलाई में बैंक कर्मियों की मिलीभगत से 8 करोड़ की अवैध निकासी की गई थी. तत्कालीन बैंक मैनेजर सुजीत कुमार दास ने स्थानीय मुफस्सिल थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई थी जिसमें बैंक कर्मी, फील्ड ऑफिसर और पूर्व लेखापाल सहित आठ लोगों पर अवैध निकासी का आरोप लगाया गया था. इसके अलावा इस मामले में जांच निगरानी की टीम ने की थी.

ताजा घटनाक्रम में बिहार सरकार के सूचना के आधार पर मामले की जांच अब सीबीआई करेगी. जानकारी के अनुसार इस मामले में प्रीति सिंह, विजय कुमार, रिंकू कुमारी, उर्मिला सिंह, श्रवण कुमार सिंह, विवेक सिंह और शुभम कुमार सहित 7 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी. सभी पर धारा 467, 468, 471, 409, 420/34 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया था. मामले की जांच में यह खुलासा हुआ था कि उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले के लालगंज के रहने वाले विवेक कुमार सिंह के 7 बैंक खाते, नालंदा के रहने वाले शुभम कुमार के नाम पर 14 बैंक खाते सहित ऐसे 60 खाते खोले गए थे.

उसके बाद इन खातों पर ऋण और बैंक खाते के एफडी के पैसा को निकालने का मामला सामने आया था. इस मामले को पूर्व एसएसपी राजीव मिश्रा ने भी अवैध निकासी मानते हुए आरोपियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था और अब इस मामले में सीबीआई जांच करेगी.

Tags: Bank fraud, Bihar News, Gaya news, SBI Bank

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें