होम /न्यूज /बिहार /Good News : गया के इन अस्पताल में करवा सकते हैं 5 लाख का फ्री इलाज, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

Good News : गया के इन अस्पताल में करवा सकते हैं 5 लाख का फ्री इलाज, जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

इस योजना के हितार्थी बनेंगे उनका सालाना 5 लाख का बीमा किया जाता है

इस योजना के हितार्थी बनेंगे उनका सालाना 5 लाख का बीमा किया जाता है

आयुष्मान भारत कार्यक्रम के जिला समन्वयक नलीन मौर्य बताते है गया में इस योजना के तहत 2.25 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – कुंदन कुमार

गया.आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना उन कमजोर वर्गों के लिए शुरू की गयी है जो 2011 की जनगणना के अनुसार आर्थिक रूप, सामाजिक रूप तथा जातिगत रूप से कमजोर वर्ग के नागरिक में आते है. इसके लिए आवेदन की कोई प्रक्रिया नही हैं. इसमें सरकार द्वारा जो गरीब वर्ग के लोग हैं उनका चयन किया जाता है और उन लोगो की लिस्ट जारी की जाती है.

इस योजना को आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों को 5 लाख रुपए तक का कैशलैस ट्रीटमेंट प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ किया गया था. इस योजना के अंतर्गत विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों को एंपैनल किया गया है. जिनके माध्यम से लाभार्थियों द्वारा अपना कैशलेस इलाज करवाया जा सकता है.

इलाज के लिए 1 भी रुपये का भुगतान नहीं करना पड़ेगा

इस योजना के हितार्थी बनेंगे उनका सालाना 5 लाख का बीमा किया जाता है. मरीज को अपने इलाज के लिए 1 भी रुपये का भुगतान नही करना पड़ेगाव मरीज अपना इलाज देश के किसी भी राज्य के अस्पताल में करवा सकता है.

चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट अस्पताल हो बस मरीज के पास गोल्डन कार्ड होना आवश्यक है. गया जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 42 अस्पतालो को जोडा गया है जिसमे 27 सरकारी तथा 15 प्राइवेट अस्पताल है जहां इस योजना के लाभुक 5 लाख रुपए तक का इलाज करवा सकते है.

जिले में कुल 42 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना से जुड़े

आयुष्मान भारत कार्यक्रम के जिला समन्वयक नलीन मौर्य बताते है गया में इस योजना के तहत 2.25 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बन चुका है और इसका लाभ उठा रहे है. सामाजिक आर्थिक जाति 2011 जनगणना के आधार पर परिवारो को वर्गीकृत किया गया है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के परिवारो का निर्धनता के सात मापदंड के आधार पर जबकि शहरी परिवारों को व्यवसाय श्रेणियो के आधार पर वर्गीकृत किया गया है. इस सूची में जिन परिवारों के नाम शामिल है.

सिर्फ वही परिवार इस योजना का लाभ उठा सकते है. सूचि में शामिल परिवार आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते है तो आधार कार्ड और राशन कार्ड लेकर नजदीकी सीएससी सेंटर या यूटीआई आईटीएसएल केन्द्र से सम्पर्क कर सकते है. गया जिले में कुल 42 अस्पताल आयुष्मान भारत योजना सेजुड़े हुए है.

इन अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज

अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल
जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल
प्रभावती अस्पताल, गया
सीएचसी, अतरी
सीएचसी, आमस
सीएचसी, बाराचट्टी
सीएचसी, बोधगया
सीएचसी, बेलागंज
सीएचसी, बांकेबाजार
सीएचसी, टाउन
सीएचसी, वजीरगंज
सीएचसी कोंच
एसडीएच, टिकारी
सीएचसी, इमामगंज
एसडीएच, शेरघाटी
सीएचसी, गुरुआ
सीएचसी, मोहनपुर
सीएचसी, परैया
सीएचसी, खिजरसराय
सीएचसी, डुमरिया
सीएचसी, फतेहपुर
सीएचसी, मानपुर
सीएचसी, नीमचकबथानी
सीएचसी, टनकुप्पा
सीएचसी, डोभी
सीएचसी, गुरारु
सीएचसी, मोहडा
हड्डी अस्पताल, एपी कॉलोनी
कुमार मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल, गेवाल बीघा
जिंदल हॉस्पिटल, जिला स्कूल के समीप
चंद्रा हॉस्पिटल, बाईपास
हरिहर ग्लोबल अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के समीप
गायत्री सेवा सदन, खिजरसराय
बी ड़ी हॉस्पिटल, मानपुर
बुद्धा हॉस्पिटल, बोधगया
आशुतोष आरोग्य सदन, डोभी
एलएनजेपी आई अस्पताल, वजीरगंज
शुभम नर्सिंग होम, वजीरगंज
हिंद नर्सिंग होम, डुमरिया
अहमद लाइफ केयर, बांके बाजार
श्री राम हॉस्पिटल, दुखरनी मंदिर के समीप
हीलिंग टच अस्पताल, महारानी पेट्रोल पंप के समीप

Tags: Bihar News, Gaya news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें