होम /न्यूज /बिहार /Gaya News: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर जाना बैन, सिर्फ चप्पल अलाउ

Gaya News: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर जाना बैन, सिर्फ चप्पल अलाउ

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 66172 परीक्षार्थी शामिल होंगे 

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 66172 परीक्षार्थी शामिल होंगे 

Bihar School Examination Committee: परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : कुंदन कुमार

गया. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी 2023 से 11 फरवरी 2023 तक आयोजित करेगी. ये परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर बाद 12:45 तक चलेगी और द्वितीय पाली दोपहर बाद 1:45 से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए गया जिले में कुल 59 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. गया सदर अनुमंडल अंतर्गत कुल 45, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत 5, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत 6 और नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत 3 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 66172 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें 35220 छात्र हैं और 30952 छात्राएं. टिकारी अनुमंडल में केवल छात्राओं का सेंटर बनाया गया है. यहां कुल 4515 छात्राएं शामिल होंगी. इसके साथ ही शेरघाटी में 6899 छात्राएं और खिजरसराय में 2292 छाताएं परीक्षा में शामिल होंगी.

कुल 4 आदर्श परीक्षा केंद्र

परीक्षा में परीक्षार्थियों के लिए जूता-मोजा पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना वर्जित रहेगा. किसी भी स्थिति में कोई भी परीक्षार्थी जूता-मोजा पहनकर परीक्षा में नहीं बैठेंगे. इसकी जगह पर चप्पल पहनकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. प्रभारी जिला पदाधिकारी विनोद दुहन के मुताबिक, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में कुल 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें सदर अनुमंडल अंतर्गत राजकीय कन्या उच्च विद्यालय रमना गया, शेरघाटी अनुमंडल अंतर्गत मनोरमा कन्या मिडिल विद्यालय शेरघाटी, टिकारी अनुमंडल अंतर्गत टिकारी ठाकुर, मुनेश्वर नाथ सिंह हाई स्कूल टिकारी और नीमचक बथानी अनुमंडल अंतर्गत यशवंत उच्च विद्यालय खिजरसराय हैं.

केंद्रों के 200 मीटर दायरे में धारा 144

परीक्षा के सफल संचालन के उद्देश्य से जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके वरीय प्रभारी वरीय उप समाहर्ता दुर्गेश नंदनी रहेंगी. जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 0631-22222 53 है, पीआईआर की दूरभाष संख्या 2222634 है. कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन और परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुल 59 वरीय स्टैटिक दंडाधिकारी और 105 स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके साथ ही 23 गस्ती दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. 15 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. परीक्षा के सफल आयोजन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू रहेगी. परीक्षा केंद्र के आसपास के सभी फोटो कॉपी की दुकानें परीक्षा अवधि में पूर्ण रूप से बंद रहेंगी.

Tags: Bihar News, Exam news, Gaya news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें