बिहार का गया स्थित रेलेवे स्टेशन
गया. बिहार का गया (Gaya) जिला भी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) से जंग लड़ रहा है. जिले के दो परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गयें हैं जिसमें से तीन का इलाज पटना के एनएमसीएच (NMCH) और दो का इलाज गया के एएनएमसीएच में चल रहा है. इस बीच नवादा में आये एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री ने गया जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है.
3 मार्च को गया स्टेशन पर उतरा था कोरोना पॉजिटिव
दरअसल नवादा जिला में पाया गया पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज आनंद विहार से हटिया जाने वाली 12818 नंबर की झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से 3 मार्च को गया जंक्शन पर उतरा था. वो इस ट्रेन के स्लीपर क्लास के एस-8 बोगी में सफर कर रहा था. गया जंक्शन पर उतरने के बाद ऑटो से हिसुआ तक का सफर किया था और फिर हिसुआ से बस पकड़कर नवादा पहुंचकर कमालपुर स्थित अपने घर गया था.
मरकज में शामिल होने की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार वो नवादा में फुटपाथ पर दुकान लगाता है. वो 22 फरवरी को नवादा से दिल्ली गया था और 3 मार्च को वापस नवादा लौटा था. ऐसी आंशंका है कि वह दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज में भी वो शामिल हुआ था. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद डॉक्टरों की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है. नवादा के कोरोना पॉजिटिव मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री में गया जंक्शन शामिल है जिसको लेकर यहां का स्थानीय जिला प्रशासन और पुलिस उन सभी यात्रियों की तलाश कर रहा है जो 3 मार्च को झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस के एस-8 बोगी में यात्रा करते हुए गया जंक्शन पर उतरे थे.
नवादा डीएम ने लिखा पत्र
इन यात्रियों की पहचान के लिए गया के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने नवादा डीएम के पत्र का हवाला देते हुए गया के डीएम अभिषेक सिंह को पत्र भेजा है. इस पत्र के आधार पर डीएम अभिषेक सिंह ने मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक अपील की है जिसमें झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से यात्रा कर 3 मार्च को गया उतरने वाले सभी यात्रियों से स्वास्थय जांच करवाने की अपील की गयी है. इसके लिए इन यात्रियों को जिला के कंट्रोल रूप के फोन नंबर 0631-2222253, 0631-2222259 या पुलिस कंट्रोल रूप 0631-2225902,0631-2222634 पर संपर्क करने का आग्रह किया है.
गया में भी हैं कोरोना के मरीज
गया की बात करें तो यहां के पांचों कोरोना पॉजिटिव के रिश्तेदार एवं अन्य संपर्कियों का सैंपल जांच में निगेटिव आया है जिसके बाद संबंधित परिवार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें- मुश्किल वक्त में भी राजधानी की सुरक्षा संभाल रही हैं ये 'लेडी कोरोना वारियर्स'
ये भी पढ़ें- Covid-19 : बिहार में कोरोना के तीन नए केस मिले, 64 पहुंची मरीजों की संख्या
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Corona epidemic, Corona Suspect, Gaya news, Nawada news
'लूलिया गर्ल' निधि झा का बदला लुक, शादी के 1 साल बाद कर रहीं कमबैक, एक्टिंग के साथ प्रोडक्शन में रखा कदम
रोहित शर्मा ही नहीं कोहली भी IPL के पूरे मैच में नहीं उतरेंगे! वजह साफ, विराट ने सबसे अधिक 2500+ गेंद खेली
तब्बू ने जब बताया क्यों नहीं लेना चाहती बच्चा गोद, हैरानी भरा था जवाब, अजय देवगन की 1 बात से आज भी नाराज