होम /न्यूज /बिहार /Good News : टीबी मरीजों के लिए खुशखबरी! हर महीने 14 तारीख को लगेगा स्वास्थ्य मेला, मिलेगा यह लाभ 

Good News : टीबी मरीजों के लिए खुशखबरी! हर महीने 14 तारीख को लगेगा स्वास्थ्य मेला, मिलेगा यह लाभ 

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने और लोगों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए अब हर महीने की 14 ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – कुंदन कुमार

गया. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर तरीके से लागू करने और लोगों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने के लिए अब हर महीने की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा. यह स्वास्थ्य मेला जिले के सभी आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर पर आयोजित किए जाएंगे.

14 मार्च को गया के तकरीबन 400 हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया. जहां विशेष रुप से टीबी मरीजों पर जोर दिया गया और उनके बलगम सैंपल कलेक्ट किया गया. इसके अलावे अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया. जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर पर हुई जांच में टीबी के सैंपल कलेक्ट किए गये है.

स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी सेवाओं के बारे में लोगों को किया जागरूक

आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित स्वास्थ्य मेला के दौरान फोन पर डाक्टर से सलाह, चर्म रोग से बचाव को लेकर सलाह, कैंसर की स्क्रीनिंग, डायबिटीज स्क्रीनिंग और निक्षय पोषण अभियान पर विशेष जोर दिया गया. साथ ही किशोर एवं युवा से संबंधित स्वास्थ्य एवं कल्याणकारी सेवाओं के बारे मे लोगों को जागरूक किया गया.

गौरतलब हो कि इन दिनों मौसम में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण सरकारी अस्पताल सहित अन्य सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी चिकित्सालयों में मरीज की संख्या बढ़ी है.इसमें अधिकांश मरीज सर्दी, खांसी, बुखार तथा एलर्जी से पीड़ित रह रहे हैं.

शुगर, बीपी के अलावा गर्भावस्था की भी जांच होगी

हर महीने के 14 तारीख को लगने वाले स्वास्थ्य मेले में सभी उम्र के लोग अपनी स्वास्थ्य जांच करा सकेंगे. साथ ही शुगर, बीपी के अलावा गर्भावस्था की भी जांच होगी. इस दौरान मरीजों को आवश्यक दवाइयां भी दी जाएगी. किसी भी मरीज को परेशानी ना हो इसका पूरा-पूरा ख्याल रखा जाएगा.

डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा आम लोगों के लिए जो भी योजनाएं चलाई जा रही है. उसका लाभ उचित लोगों को मिलेगा, इसके लिए हमेशा प्रयास किया जाता है. जिले में 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 तक 9156 टीबी मरीजों का नोटिफिकेशन हो पाया है. इन मरीजों को निक्षय पोषण योजना के तहत छह महीने तक 500 रुपया प्रतिमाह दिया जा रहा है.

मेले का थीम ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ है

वही गया के शादीपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ दिव्या ने बताया कि इस मेले में जन सामुदाय को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी गई. इस बार मेले का थीम ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ रखी गई है.

TB से मिलते-जुलते लक्षण वाले किसी व्यक्ति या फिर ऐसा व्यक्ति जो TB की गिरफ्त में आ सकता है. उनका स्पुटम (बलगम) कलेक्ट करके और उसे जांच के लिए भेज दिया गया है. जो पहले से टीबी ग्रसित मरीज़ हैं उनको दवाएं एवं उनकी काउंसलिंग किया गया है. टीबी मरीज़ के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की भी जांच की गई.

Tags: Bihar News, Gaya news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें