होम /न्यूज /बिहार /गया में पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को शूटर्स ने दिनदहाड़े मारी गोली

गया में पैक्स अध्यक्ष समेत दो लोगों को शूटर्स ने दिनदहाड़े मारी गोली

बिहार के गया में हुई गोलीबारी की घटना के बाद सड़क जाम करते लोग

बिहार के गया में हुई गोलीबारी की घटना के बाद सड़क जाम करते लोग

Gaya Crime News: बिहार के गया में इस घटना को अपराधियों ने रविवार की सुबह एयरपोर्ट रोड में अंजाम दिया है. मामले की जानका ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

गया. बिहार के गया में अपराधियों ने दिनदहाड़े अपराध की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शहर के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) रोड में बाइक से जा रहे हैं नैली पंचायत के पैक्स अध्यक्ष (Pacs Chairman) सत्येंद्र कुमार पर अपराधियों ने ताबडतोड गोलियां (Firing) चलाना शुरू कर दी. इस हमले में सत्येंद्र कुमार को कई गोलियां लगी है वही सत्येंद्र कुमार के बाइक पर पीछे बैठे वीरेंद्र कुमार को भी गोली लगी. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

घटना को अंजाम देने वाले अपराधी चेरकी रोड होते हुए फरार हो गये. गोलीबारी की इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने का दावा मेडिकल थानाध्यक्ष ने किया है. फायरिंग की ये घटना किन कारणों से हुई है और इसे किसने कराया है इसकी भी छानबीन और पूछताछ की जा रही है. अपराधियों की पहचान के लिए गया एयरपोर्ट के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी पुलिस खंगाल रही है.

घायल धीरेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू ने बताया कि प्रतिदिन वो एयरपोर्ट की तरफ सुबह में टहलने के लिए जाते हैं और जब वापस लौट रहे थे तभी पहले से घात लगाए पल्सर पर सवार तीन अपराधियों ने गोली चलाना शुरु कर दिया. इसके बाद अपराधियों ने सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट की और उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसके बाद वो फरार हो गए. गोलीबारी की इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गया-बोधगया सड़क मार्ग को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग कर रहे हैं. मगध मेडिकल थाना के थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी के  द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया

Tags: Crime In Bihar, Gaya news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें