गया. बिहार में एक बार फिर से अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया है. मामला गया जिला से जुड़ा है जहां गुरुवार को दिनदहाड़े डकैतों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में धावा बोलते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. गया जिले के गुरुआ स्थित एसबीआई की ब्रांच में पांच की संख्या में रहे डकैतों ने दिनदहाड़े धावा बोला और लगभग 16 लाख रुपए लूट कर चलते बने.
इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के कर्मचारियों को भी बंधक बना लिया. मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस तहकीकात के लिए पहुंची है. बिहार में दो दिन के दौरान बैंक लूट की ये दूसरी घटना है. इससे पहले बुधवार को भी अपराधियों ने छपरा में बैंक लूट की घटना को अंजाम देते हुए उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक से 6 लाख रुपए लूट लिए थे.
गया में हुई लूट की इस घटना के मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar News, Gaya news