कुंदन कुमार
गया. बिहार के बोधगया में इन दिनों पर्यटन सीजन चल रहा है. देश-विदेश से बड़ी सख्या में यहां श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. गौतम बुद्ध की ज्ञान स्थली बोधगया में बुद्ध के दर्जनों मंदिर है. यहां बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा भी इन दिनों यहां प्रवास कर रहे हैं. वो 20 जनवरी तक बोधगया में रहेंगे. बोधगया में पर्यटकों के आगमन से स्थानीय लोगों के रोजगार और व्यवसाय में इजाफा हो जाता है. यहां अधिकांश लोग स्वरोजगार कर अपना जीवन यापन करते हैं.
ऐसे ही एक तस्वीर बोधगया के मियां बिघा मोहल्ले से आई है. यहां के सभी लोग रुई बत्ती के निर्माण में जुड़े हुए हैं. 300 से अधिक लोग रुई बत्ती का निर्माण करते हैं. यह बोधगया महाबोधि मंदिर तथा यहां होने वाले विभिन्न पूजा-पाठ में दिया जलाने के काम में आता है. महाबोधि मंदिर के सामने दर्जनों स्टॉल लगे जहां दीया जलाए जाते हैं. विदेशों से आए बौद्ध पर्यटक इस दीया को 800 से लेकर 2,000 रुपया देकर जलाते हैं. कहा जाता है दीया शांति का प्रतीक है. जो भी बौद्ध श्रद्धालु बोधगया आता है वो यहां दीया जरूर जलाता है.
गया से रुई और पतली लकड़ी का सींक मंगाकर होता है निर्माण
मिया बिघा मोहल्ले में वर्षों से रुई बत्ती बनाने का काम होता आ रहा है. यहां के सैकड़ों लोग इस रोजगार से जुड़े हुए हैं. हर घर के बाहर महिलाए रुई बत्ती बनाती दिख जाएंगी. गया से रुई और पतली लकड़ी की सींक मंगाकर इसका निर्माण किया जाता है. इस इलाके में रोजाना लाखों रुई बत्ती बनाए जाते है. बोधगया आने वाले विदेशी पर्यटकों के बीच इसकी मांग अधिक है.
रुई बत्ती के रोजगार से जुड़े लोगों ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि वर्षों से इस मोहल्ले के लोग इससे जुड़े हुए है. रोजाना लाखों बत्ती बनाई जाती है. इस बत्ती का इस्तेमाल दीया जलाने मे आता है. विदेशों से आने वाले विदेशी पर्यटक महाबोधि मंदिर मे इसको जलाते हैं. जब भी बोधगया में कोई पूजा होती है, तो यहीं से बत्ती भेजी जाती है. इसकी मांग पहले की तुलना में बढ़ गई है. 125 रुपया के लागत में 350 रुपये का मुनाफा हो जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Dalai Lama, Employment News, Gaya news