रिपोर्ट-कुंदन कुमार
गया. ज्ञान और मोक्ष की धरती गया में पहली बार इंटरनेशनल ट्रेड फेयर का आयोजन किया गया है. ऐतिहासिक गांधी मैदान मे यह मेला लगा है. जिसमें पांच देशों और भारत के 22 राज्यो के स्टाॅल लगाए गये हैं. इस मेले को लगाने के पीछे मकसद स्थानीय उत्पाद और हस्त कारीगरों को बढ़वा देना है.साथ ही गया के लोगों को रोजगार मिले इस उद्देश्य के साथ मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले से गयावासी एक ही जगह से तरह-तरह के सामान की खरीदारी कर सकेंगे. कई देशों की संस्कृतियों से जुड़े सामान भी यहां पर मिलेंगे.
150 विभिन्न सेक्टरों का लगेगा स्टाल
इंटरनेशनल ट्रेड मेला 28 जनवरी से शुरू हुआ है, जो 7 फरवरी तक चलेगा. लगभग 150 विभिन्न सेक्टरों के स्टाल लगाया गया है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से जम्मू कश्मीर, झारखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उड़ीसा, बंगाल, तमिलनाडु, गुजरात, बिहार सहित पड़ोसी देशों बांग्लादेश, थाईलैंड, अफगानिस्तान, नेपाल, भूटान के भी स्टाल धारकों की सहभागिता है. इस मेले मे बांग्लादेशी साडी और अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स के अलावा राजस्थानी पापड और आचार लोगो को खूब आकर्षित कर रहा है.
हस्त कारीगरों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा
इस मेले में हैंडीक्राफ्ट लघु एवं कुटीर उद्योग के उत्पादन, एजुकेशन, रियल एस्टेट, ऑटो इंडस्ट्रीज, टेक्सटाइल, हैंडलूम, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सामाजिक, हेल्थ सेक्टर, सर्विस सेक्टर, फर्नीचर, टेलीकॉम, भदोही के कारपेट आदि के स्टाल लगाए गए हैं. इस मेले को लगाने का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत के तहत हस्त कारीगरों और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलना है. मेले में प्रतिदिन दर्शकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम, फैशन शो आदि का भी आयोजन होगा. गया वासियों से अपील की है कि इस मेले में आकर आनंद उठाएं और एक ही स्थान पर विभिन्न उत्पादों की खरीदारी करें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bihar News, Gaya news