होम /न्यूज /बिहार /'जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार कभी भूल नहीं जाना रे' इस प्रेमी जोड़े पर फिट बैठता है यह गाना, पढ़ें पूरी Love Story

'जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार कभी भूल नहीं जाना रे' इस प्रेमी जोड़े पर फिट बैठता है यह गाना, पढ़ें पूरी Love Story

राजू के दादा सुरेश राम व दादी देवपड़ी देवी को जानकारी हुई उनलोगों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया.

राजू के दादा सुरेश राम व दादी देवपड़ी देवी को जानकारी हुई उनलोगों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया.

Anjali-Raju Love Story: इन दोनों की प्रेम की कहानी स्कूल के दिनों में क्लास 6 से शुरू हुई थी और आखिरकार अब ये लोग शादी ...अधिक पढ़ें

गया. ‘जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार कभी भूल नहीं जाना रे’ कुछ साल पहले एक बच्चे के द्वारा यह गाना गाया गया था, जो काफी तेजी से वायरल हुआ था. लेकिन, इस गाने की हकीकत इन दिनों गया के एक प्रेमी जोड़े पर पूरी तरह से फिट बैठती है, जहां अपने बचपन के प्यार को पाने के लिए एक प्रेमिका ढाई सौ किलोमीटर दूर धनबाद से गया पहुंच गई. दरअसल इन दोनों की प्रेम की कहानी स्कूल के दिनों में क्लास 6 से शुरू हुई थी और आखिरकार अब ये लोग शादी के बंधन में बंध गए. यह अनोखी शादी गया जिले के पंचानपुर ओपी की पुलिस की मौजूदगी में कराई गई, जहां शराती और बराती पुलिसवाले बने.

दरअसल यह पूरा मामला झारखंड के धनबाद जिला से सामने आया है. झारखंड के धनबाद जिला के धर्माबांध बस्ती के रहने वाले मुकुंद महतो की पुत्री अंजली का बिहार के गया जिले के कोच थाना क्षेत्र के निसुरपुर गांव के रहने वाले भूषण कुमार के पुत्र राजू कुमार के बीच प्रेम संबंध था. राजू ने बताया कि उनके दादा सुरेश राम धनबाद में ही काम करते थे जिस कारण उनका पूरा परिवार धनबाद में ही रहता था. विद्यालय के समय से ही अंजली और राजू एक दूसरे के संपर्क में आए थे, जिसके बाद प्रेम संबंध बढ़ता गया, कुछ माह पूर्व राजू अपने पैतृक गांव लौट आया था.

वहीं हाल ही में जब राजू व अंजलि के प्रेम संबंध की जानकारी अंजलि के परिजनों को हुई, तो उन्होंने विरोध जताया और प्रेम विवाह में रोरा बनने लगे. इस कारण लड़की अपने परिजनों को नकारते हुए धनबाद से राजू के घर गया पहुंच गई. जैसे ही इसकी जानकारी घर में मौजूद राजू के दादा सुरेश राम व दादी देवपड़ी देवी को जानकारी हुई उनलोगों ने दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया.

Bihar Police Recruitment 2023: बिहार पुलिस में 7808 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्तियां, महिलाओं को मिलेगी ये छूट! जानें पूरी डिटेल 

लड़का-लड़की के बालिग होने की स्थिति में प्रेमी जोड़े का विवाह गया के सिविल कोर्ट स्थित नोटरी के माध्यम से कराया गया, जिसके बाद दादा-दादी ने दोनों को पंचानपुर ओपी लेकर पहुंचे. यहां पंचानपुर ओपी के अध्यक्ष रामराज सिंह ने दोनों द्वारा दिए गए आधार से उम्र का सत्यापन किया. पुलिस की मौजूदगी में ओपी के समीप स्थित मंदिर में शादी करायी गयी. अंजलि ने बताया कि कक्षा 6 से ही दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Tags: Bihar News, Gaya news, Love Story

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें