गया के दो छात्रों ने जेईई मेन परीक्षा में बेहतरीन सफलता पाकर जिले का नाम रोशन किया.
रिपोर्ट : कुंदन कुमार
गया. जेईई मेन्स परीक्षा के लिए एनटीए ने जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें पूरे देश के 20 छात्रों को 100% अंक मिले हैं और जिले के लिए गौरव की बात यह है कि इनमें से एक गया का परीक्षार्थी भी है. पटवा टोली के शिवचरण लेन के रहने वाले गुलशन कुमार को 100% अंक मिले हैं. मानपुर का पटवा टोली बिहार के गया जिले में विलेज ऑफ आईआईटी के नाम से मशहूर है. इस बार यहां के गुलशन के अलावा एक और परीक्षार्थी अनुराग किशोर ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जेईई मेन्स में 98.86% अंक हासिल किए हैं.
देश के टॉप 20 में जगह बनाने वाले गुलशन ने बताया उनकी प्रारंभिक पढाई गया के पटवा टोली से हुई. इंजीनियरिंग की तैयारी उन्होंने फोर्चूनेट 40 में चयन होने के बाद फिट्जी पंजाबी बाग से की थी, जहां उनके मेंटरों ने गाइडलाइन्स और कई टेस्ट सीरीज बनाईं. उन्होंने बताया “फोर्चूनेट 40 गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग की तैयारी कराने के लिए परीक्षा लेती है, जिसमें मेरा भी चयन हुआ था.” गुलशन अब कम्प्यूटर साइन्स के इंजीनियर बनना चाहते हैं.
अनुराग किशोर के पिता गुलजारी प्रसाद और गुलशन कुमार के पिता तुलसी प्रसाद बुनकर हैं और और पटवा टोली मे गमछा, चादर बनाने का काम करते हैं. जेईई मेन्स सेशन वन में पटवा टोली के छात्रो का रिजल्ट आने के बाद पूरे मुहल्ले में हर्ष का माहौल है. लोग दोनों को बधाई देने पहुंच रहे हैं. लोगों ने उम्मीद जताई है कि जेईई एडवांस मे पटवा टोली के छात्र ऐसे ही अंक लाकर पूरे देश में प्रथम स्थान लाएं.
सेशन 1 परीक्षा में शामिल छात्र आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना एग्जाम स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी, 2023 तक ली गई थी. एनटीए द्वारा शेयर किए गए डाटा के मुताबिक जनवरी सत्र की परीक्षा में 8 लाख 60 हजार 64 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया. इनमें से 82,3967 उम्मीदवार Paper-1 BE/BTech परीक्षा में शामिल हुए थे. पहली बार इस परीक्षा में 95.8 फीसदी अटेंडेंस दर्ज की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gaya news, Jee main result