होम /न्यूज /बिहार /Job Camp : SBI और ICICI सहित 8 कंपनी में जॉब का अवसर, 800 सीटों पर 18 मार्च को लगेगा कैंप

Job Camp : SBI और ICICI सहित 8 कंपनी में जॉब का अवसर, 800 सीटों पर 18 मार्च को लगेगा कैंप

इस नियोजन मेला में करीब 800 पदों पर नियुक्ति होगी.

इस नियोजन मेला में करीब 800 पदों पर नियुक्ति होगी.

रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवको के लिए सुनहरा अवसर है दरअसल गया जिले के मॉडल करियर सेंटर सह अवर प्रादेशिक नियोजनाल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-कुंदन कुमार

गया. बेरोजगार युवकों के लिए सुनहरा अवसर है.दरअसल गया जिले के मॉडल करियर सेंटर सह अवर प्रादेशिक नियोजनालय केंदुई में 18 मार्च को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है. इस नियोजन मेला में करीब 800 पदों पर नियुक्ति होगी. विभिन्न कंपनियों के द्वारा 7000 से लेकर 25000 रुपए तक वेतनमान निर्धारित किए गए हैं. इस रोजगार मेले में 8वीं,12वीं, स्नातक एवं आईटीआई, डिप्लोमा पास तक के बेरोजगार युवा भाग ले सकेंगे.

इन पोस्ट के लिए होगा नियोजन

इस रोजगार शिविर में कंप्यूटर ऑपरेटर, फील्ड ऑफिसर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, मैकेनिक ऑपरेटर, टेक्नीशियन, एडवाइजर, मैन्युफैक्चरिंग ट्रेनर, सहित अन्य पदों के लिए पोस्ट निर्धारित की गई है. सहायक निदेशक नियोजन निशांत कुमार सिन्हा ने बताया कि शनिवार 18 मार्च को जॉब मेला का आयोजन किया गया है. इस मेला में कई कंपनियां सम्मिलित हो रही हैं.

इस नियोजन मेला में ICICI एकेडमी, SBI लाइफ इंश्योरेंस, जीवितम, शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजी, क्वेस कॉर्प लिमिटेड, एस्कॉम एक्सप्रेस, HCL लिमिटेड, सेव सॉल्यूशन लिमिटेड इत्यादि कंपनी तथा अन्य कंपनियों के लिए विभिन्न पद निर्धारित हैं.

शिविर में भाग लेने के लिए साथ में लाएं यह डॉक्यूमेंट

इस रोजगार शिविर मे भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ सभी प्रमाण पत्रों की फोटो कॉपी, बायोडाटा अपने साथ अवश्य लाएंगे. इस रोजगार मेले में NCS पोर्टल पर आवेदकों का निबंधन होना अनिवार्य है, जिन आवेदकों का NCS पोर्टल पर निबंधन नहीं होगा.

वह मेले के दिन अपना निबंधन NCS पोर्टल पर करा सकेंगे. यह रोजगार शिविर पूर्णता निशुल्क है. बता दें कि इस रोजगार शिविर मे स्थानीय नियोजन के साथ साथ बाहरी नियोजन कंपनी भी शामिल हो रहे है.

Tags: Bihar News, Gaya news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें