होम /न्यूज /बिहार /Gaya News: ITC के जरिए करते हैं टैक्स का भुगतान, तो हो जाएं सावधान, रडार पर बिजनेसमैन, जानें वजह

Gaya News: ITC के जरिए करते हैं टैक्स का भुगतान, तो हो जाएं सावधान, रडार पर बिजनेसमैन, जानें वजह

कुछ करदाता बिक्री सही सही नहीं प्रदर्शित कर रहे हैं

कुछ करदाता बिक्री सही सही नहीं प्रदर्शित कर रहे हैं

अगर आप भी शत-प्रतिशत कर का भुगतान आईटीसी के जरिए करते हैं तो सावधान हो जाइए. वाणिज्य कर विभाग ऐसे लोगों पर कारवाई करने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- कुंदन कुमार
गया.अगर आप भी शत-प्रतिशत कर का भुगतान आईटीसी के जरिए करते हैं तो सावधान हो जाइए. वाणिज्य कर विभाग ऐसे लोगों पर कारवाई करने की योजना बना रही है. वाणिज्य कर विभाग मुख्यालय के आईटी सेल के द्वारा सही तरीके से जीएसटी का भुगतान नहीं करने वाले मगधप्रमंडल के 60 करदाताओं की सूची भेजी है. जिन्होंने जीएसटी का भुगतान सिर्फ आईटीसी के जरिए किया है. शत प्रतिशत आईटीसी के जरिए टैक्स का भुगतान करने वाले करदाता अब वाणिज्य कर विभाग के रडार पर हैं. इन लोगों पर गाज गिरने वाली है. 60 करदाताओं में सबसे ज्यादा 30 करदाता गया अंचल, औरंगाबाद के 11, सासाराम के 11 और नवादा तथा जहानाबाद अंचल के चार चार करदाता शामिल हैं.

राज्य कर अपर आयुक्त प्रशासन के के सिन्हा ने बताया कि सूची में शामिल 60 कारोबारियों में मुख्य रूप से ड्रग एंड मेडिसिन, टायर एंड ट्यूब, इलेक्ट्रिक गुड्स, सीमेंट, फर्टिलाइजर, एफएमसीजी, आयरन एंड स्टील व किराना के हैं. इन करदाताओं के विवरण के साथ कंप्यूटराइज्ड डाटा खंगाला जा रहा है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ करदाता बिक्री सही सही नहीं प्रदर्शित कर रहे हैं. कुछ खरीद मूल्य से कम पर ही बिक्री दिखला रहे हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे भी कर दाता है जो माल के ट्रांसपोर्टिंग में चुकाया गए भाड़े एवं वसूले गए मुनाफा पर भी जीएसटी का भुगतान नहीं कर रहे हैं. विभागीय कार्रवाई से बचने के लिए मार्च में सही-सही टैक्स भुगतान करने की अपील की है, ताकि भविष्य में निरीक्षण व नोटिस आदि के परेशानियों से बच सके.

इसके अलावा केके सिंह ने बताया कि जीएसटी में निबंधित सभी व्यवसाइयो को पेशा कर के मद मे भी प्रतिवर्ष 2500 रुपये का भुगतान करना अनिवार्य है.परंतु अधिकांश व्यवसायियों के द्वारा पेशा कर को भुगतान नहीं किया जा रहा है. इसके लिए आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब हो कि शत प्रतिशत आईटीसी का लाभ लेकर जीएसटी का भुगतान नहीं करने वाले व्यवसायी सरकार के को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं. ऐसे में अगर यह व्यवसायी जल्दी सही सही कर का भुगतान नहीं करते हैं तो इनकी कुंडली खंगालने के लिए विभाग के द्वारा नोटिस थमाये जाने की योजना तैयार की जा रही है.

Tags: Bihar News, Gaya news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें