होम /न्यूज /बिहार /Gaya News : गया के प्रेतशिला पर पिंडदान करने के लिए अब नहीं चढ़नी होगी सीढ़ी, मिलेगी यह सुविधा

Gaya News : गया के प्रेतशिला पर पिंडदान करने के लिए अब नहीं चढ़नी होगी सीढ़ी, मिलेगी यह सुविधा

X
इस

इस पर्वत को भूतों का पहाड़ भी कहा जाता है 

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता इंजीनियर शशि भूषण सिंह ने बताया कि दिसंबर 2023 तक रोपवे क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट-कुंदन कुमार

गया.मोक्ष नगरी गया में पिंडदान करने आने वालों श्रद्धालु के लिए खुशखबरी है.पिंड वेदी प्रेतशिला पर्वत पर अब सीढ़ी चढ़ने की परेशानी दूर होगी. यहां अकाल मृत्यु को प्राप्त पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया जाता है. इस पर्वत को भूतों का पहाड़ भी कहा जाता है जो गया शहर से 5 किलोमीटर दूर मौजूद है. पहाड़ की चोटी पर यहां पिंड वेदी है.जहां श्रद्धालु अपने पितरों का पिंडदान करते हैं लेकिन पहाड़ के इस चोटी तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. अब यहां रोपवे बनने वाला है.

676 सीढियां चढ़ने से मिलेगी मुक्ति, 7.40 करोड़ से होगा निर्माण

प्रेतशिला पर्वत की ऊंचाई तकरीबन 998 मीटर है.इस पर्वत पर 676 सीढियां बनाई गई है. लेकिन श्रद्धालुओं को 676 सीढियां चढना आसान नहीं होता. श्रद्धालुओं के इस परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रेतशिला पर्वत पर रोपवे बनाने का निर्णय लिया है और यहां रोपवे बनाने का कार्य शुरू हो गया है. 7 करोड़ 39 लाख 98 हजार रुपए की लागत से इस रोपवे को बनाया जा रहा है.पश्चिम बंगाल के एक कंपनी रोपवे एंड रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दिसंबर 2023 तक रोकने का काम पूरा हो जाएगा.अगले साल से श्रद्धालु रोपवे का इस्तेमाल कर सकते है.अभी फाउंडेशन बनाने का काम पूरा हो गया है. रोपवे बनाने में दो टावर खड़े किए जाएंगे.इसमें कुल 4 केविन लगाए जाएंगे. जिससे हर केविन में 2 लोगों की बैठने की व्यवस्था होगी, ताकी श्रद्धालु ऊपर नीचे आना जाना कर सकेंगे.

दिसम्बर 2023 तक पुरा करने का टारगेट

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के वरीय परियोजना अभियंता इंजीनियर शशि भूषण सिंह ने बताया कि दिसंबर 2023 तक रोपवे का कार्य पूरा हो जाएगा. इसे बनाने में 7 करोड़ 39 लाख 98 हजार रुपए खर्च किए जा रहे हैं. वहीं कार्यस्थल पर मौजूद साइट इंजिनियर देवनाथ ने बताया कि पश्चिम बंगाल की कंपनी रोपवे एंड रिसोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रेतशिला हील रोपवे बनाया जा रहा है.अभी इसमें फांउडेशन का काम पूरा हो गया है. दिसम्बर 2023 तक पुरा करने का टारगेट है. पिछले चार महीने से यहां काम चल रहा है. रोपवे के बीच मे दो टावर खड़े किए जाएंगे जिसमे 4 ट्राली लगाई जाएगी.

Tags: Bihar News, Gaya news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें