बिहार के बोधगया में सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की साजिश को नाकाम किया है. शहर के
के पास एक शौचालय से एनआईए की टीम को एक जिंदा बम मिला था जिसे एसएसबी ने निरंजना नदी में डिफ्यूज कर दिया. ये बम उसी जगह पर मिला है जहां कुछ दिनों पहले आतंकियों ने धमाका किया था. उस वक्त दलाई लामा भी बोधगया में ही थे.
एनआईए की टीम ने इस बम की बरामदगी मामले में गिरफ्तार किये गये आतंकी से पूछताछ के बाद की है. सुरक्षा एजेंसी की टीम पुलिस की मदद से पूरे इलाके की तलाशी ले रही है. शुक्रवार को एनआईए की टीम ने बम प्लांट करने के मामले में एक आतंकी को गिरफ्तार किया था जिससे लगातार पूछताछ हो रही थी. सुरक्षा एजेंसी ने उसी आतंकी से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी की और बम की बरामदगी हुई है. पुलिस ने फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया है.
इस मामले में जब न्यूज18 की टीम ने पुलिस से पूछताछ करनी चाही तो पुलिस ने कुछ बताने से इनकार कर दिया. पुलिस के ही एक अधिकारी ने कहा कि जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही इस मामले में टिप्पणी की जा सकेगी. मालूम हो कि हाल के दिनों में गया लगातार आतंकियों के निशाने पर रहा है. यहां पूरे साल बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों का आना जाना लगा रहता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 15, 2018, 14:42 IST