रिपोर्ट-कुंदन कुमार
गया. सफाईकर्मी से डिप्टी मेयर बनने वाली चिंता देवी फिर सुर्खियों में हैं. इस बार शपथ ग्रहण को लेकर उनकी चर्चा हो रही है. हाल ही संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव में गया नगर निगम से मेयर पद के लिए वीरेंद्र पासवान तथा डिप्टी मेयर पद के लिए चिंता देवी जीते थे. शुक्रवार को नगर निगम के सभी वार्ड पार्षदों, मेयर और डिप्टी मेयर को जिला समाहरणालय सभाकक्ष में शपथ दिलाई गई. गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने सभी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
सबसे पहले मेयर वीरेंद्र पासवान ने शपथ ली. उसके बाद डीएम ने जैसे ही डिप्टी मेयर चिंता देवी को शपथ दिलाना शुरू किया तो, चिंता देवी ठीक से शपथ पत्र का उच्चारण नहीं कर सकीं. उसके बाद डीएम ने उन्हें कहा ‘जैसे-जैसे मैं बोलूंगा वैसे-वैसे आपको बोलना है.’ उसके बाद नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर चिंता देवी ने जैसे-तैसे अपनी शपथ पूरी की.
नवनिर्वाचित डिप्टी मेयर चिंता देवी 40 सालों तक नगर निगम के सफाई कर्मचारी के रूप में काम करती थीं और शहर में साफ सफाई, झाडू लगाने के अलावा मैला उठाने का काम तक वह कर चुकी हैं. लेकिन शहरवासियों के सहयोग से वह चुनाव में आईं और जनता ने उन्हें सर आंखों पर बिठाया. करीब 16000 वोटों से चुनाव जीती चिंता देवी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में गया की तस्वीर बदल देंगी और पर्यटन के दृष्टिकोण से इसे और विकसित किया जाएगा.
मेयर और डिप्टी मेयर की शपथ के बाद डीएम ने गया नगर निगम के 53 वार्ड के 52 पार्षदों को एक साथ शपथ दिलाई. वार्ड संख्या 15 में एक कैंडिडेट की मौत हो जाने के बाद वहां चुनाव नहीं हो सका है, जिस कारण अभी यह सीट खाली है. शपथ ग्रहण से पहले गया नगर निगम क्षेत्र से निर्वाचित सभी वार्ड पार्षद, मेयर और डिप्टी मेयर ढोल नगाड़े के साथ जिला समाहरणालय पहुंचे थे और उनके साथ हजारो समर्थक भी मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gaya news, Success Story
PHOTOS: वाह, क्या कारीगरी है! इस बिल्डिंग में सिर्फ 5% बालू, सीमेंट और ईंट का इस्तेमाल, Unique House को देखने कोसों दूर से आ रहे लोग
किम जोंग उन ने दिखाई ताकत, उत्तर कोरिया के पास परमाणु मिसाइलों का जखीरा, US डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का माद्दा
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!